12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42.83 करोड़ घाटे का बजट

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्र 2014-15 के लिए बजट का निर्माण हो चुका है. यह 42.83 करोड़ रुपये के घाटे का बजट है, जो करीब 750 करोड़ रुपये का है. यदि पिछले साल (783 करोड़) से तुलना करें तो राशि के मामले में यह छोटा बजट है. पर, सोमवार को फाइनेंस कमेटी में पेश […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्र 2014-15 के लिए बजट का निर्माण हो चुका है. यह 42.83 करोड़ रुपये के घाटे का बजट है, जो करीब 750 करोड़ रुपये का है. यदि पिछले साल (783 करोड़) से तुलना करें तो राशि के मामले में यह छोटा बजट है. पर, सोमवार को फाइनेंस कमेटी में पेश करने से पूर्व कुल राशि में अभी और इजाफा हो सकता है. कुलपति डॉ रवि वर्मा ने बजट में 1996 व 2003 में नियुक्त शिक्षकों के संभावित प्रोन्नति को देखते हुए उनके वेतनमान को बजट में शामिल करने का फैसला लिया है. फिलहाल, विवि में करीब 200 शिक्षकों की प्रोन्नति संभावित है. रविवार की देर शाम तक लेखा विभाग इनके संभावित वेतन के आंकलन में जुटी थी.

जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ रुपये

विवि को नैक मूल्यांकन में जगह दिलाने के लिए इन दिनों जोर-शोर से तैयारी शुरू हो चुकी है. इस सिलसिले में विवि के सभी प्रमुख भवनों (जैसे- प्रशासनिक भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी,

गेस्ट हाउस, पीजी विभाग,

प्रोफेसर व रीडर क्वार्टर) के जीर्णोद्धार का फैसला लिया है.

इसके लिए एनआइटी पटना के आर्किटेक्ट व इंजीनियर इन दिनों प्रस्ताव तैयार करने में जुटे हैं. इसके पूरा होने के बाद ही इस पर खर्च होने वाली राशि के बारे में पता चल सकेगा. पर फिलहाल विवि प्रशासन ने इसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें