17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार में टक्कर पर सूमो चालक को किया अधमरा

मुजफ्फरपुर : जिन पुलिस पदाधिकारियों पर राज्य में कानून का राज स्थापित करने की जिम्मेवारी है,उनके परिजन ही कानून हाथ में लेकर उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. पुलिस लाइन व हजारीबाग में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के कार में ठोकर लगने के बाद उनके पुत्र व साथियों ने सुमो चालक काे न सिर्फ पीट कर अधमरा […]

मुजफ्फरपुर : जिन पुलिस पदाधिकारियों पर राज्य में कानून का राज स्थापित करने की जिम्मेवारी है,उनके परिजन ही कानून हाथ में लेकर उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. पुलिस लाइन व हजारीबाग में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के कार में ठोकर लगने के बाद उनके पुत्र व साथियों ने सुमो चालक काे न सिर्फ पीट कर अधमरा किया, बल्कि उसकी जेब से पचास हजार रुपये, मोबाइल भी छीन लिये.

इसके बाद भी जब मन नहीं भरा तो सादे कागजात पर उसके दस्तखत ले लिये और उसे अगवा कर किसी अज्ञात जगह पर ले जा रहे थे. इस बीच कल्याणी पर नगर थाना पुलिस ने पीड़ित चालक को बरामद कर लिया. पुलिस घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजी. लेकिन उसकी हालत चिंताजनक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है. पुलिस कार्रवाई के लिए उसके लिखित बयान का इंतजार कर रही है.

कार में ठोकर लगने के बाद दिखायी दादागीरी : शुक्रवार की दोपहर नगर थाना के राजनारायण सिंह कॉलेज के पास सुमो चालक अशोक कुमार मिश्रा ने एक मारुति कार में ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में उक्त मारुति कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद कार ड्राइव कर रहे युवक व उसके साथी अशोक कुमार मिश्रा को जबरन गाड़ी से उतार पिटाई करने लगे. इसी दौरान उसकी जेब से पचास हजार रुपये, मोबाइल निकाल ली. सादे कागज पर दस्तखत के लिए दबाव बनाया गया. जब उसने इनकार किया तो उसकी इतनी इतनी पिटाई की गयी कि वह बेहोश हो गया. आततायियों ने सादे कागजात पर उसके दस्तखत भी ले लिये.

बेहोश चालक को किया अगवा : सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती घायल अशोक कुमार मिश्रा ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि वह एक निजी विद्यालय में बच्चों को घर से स्कूल पहुंचाने व ले जाने का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे वह लकड़ीढ़ाही से बच्चा पहुंचा कर लौट रहा था. अखाड़ाघाट बांध स्थित राजनारायण सिंह कॉलेज के पास नीचे से पुल पर तेजी से चढ़ रही एक कार में ठोकर लग गयी.

कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद कार चला रहा युवक अपने आपकाे हजारीबाग में पदस्थापित सहायक अवर पुलिस पदाधिकारी तरुण कुमार राय का पुत्र बताते हुए उसे गाड़ी से खींच लिया. फोन कर अपने कुछ साथियों को बुलाया और सभी मिल कर बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगे.

सभी उसे चंद्रवरदायी नगर स्थित अपने घर ले गये. वहां भी पिटाई कर उसके जेब से पचास हजार रुपया व मोबाइल सहित अन्य कागजात निकाल लिया. सादे कागजात पर दस्तखत के लिए दबाव बनाया. इनकार करने पर जमकर पिटाई की और तीन सादे कागजात पर दस्तखत करा लिया. इसी बीच वहां अमन नाम का लड़का आया जो अपने आपको एसपी सुरेश चौधरी का भतीजा बताते हुए क्षतिग्रस्त कार को बनवाने के लिए दो लाख रुपये की मांग की. असमर्थता जताने पर अपने गाड़ी सुमो विक्टा पर बैठा किसी अज्ञात जगह पर ले जाने लगा.
कल्याणी पर तैनात पुलिस ने बचायी जान
अमन जब अशोक कुमार मिश्रा को कल्याणी चौक होते हुए किसी अज्ञात जगह पर ले जा रहा था. गाड़ी में बैठे उसके साथी लगातार उसकी पिटाई करते हुए दो लाख रुपये की मांग भी कर रहे थे. इसी बीच कल्याणी चौक पर गश्ती गाड़ी के साथ तैनात पुलिस पदाधिकारियों को खड़ा देख वह चिल्लाने लगा. पुलिस पदाधिकारियों ने उसे बरामद कर लिया. सुमो पर सवार अमन वहां भी पुलिस पदाधिकारियों को सुरेश चौधरी नामक आइपीएस अधिकारी को चाचा बताते हुए धैंस दिखायी और चलता बना. पुलिस घायल प्रमोद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. उसकी हालत चिंताजनक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें