21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मस्तिष्क ज्वर से कस्तूरबा स्कूल की छात्रा की मौत

मीनापुर: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मानिकपुर में छठवीं की छात्रा खानेजादपुर गांव की काजल कुमारी की मौत शुक्रवार की सुबह मस्तिष्क ज्वर से हो गयी. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था. परिजनों के साथ कस्तूरबा विद्यालय के स्टॉफ जब छात्रा का शव लेकर गांव पहुंचे तो उन्हें लोगों के आक्रोश […]

मीनापुर: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मानिकपुर में छठवीं की छात्रा खानेजादपुर गांव की काजल कुमारी की मौत शुक्रवार की सुबह मस्तिष्क ज्वर से हो गयी. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था. परिजनों के साथ कस्तूरबा विद्यालय के स्टॉफ जब छात्रा का शव लेकर गांव पहुंचे तो उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. खासकर महिलाएं हंगामा पर उतारू थीं. आक्रोशित लोगों का कहना था कि बच्ची के इलाज में लापरवाही हुई है.

महिलाओं के आक्रोश को देख स्कूल के पदाधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा. दोपहर में डीइओ एसएन कंठ सहित अन्य अधिकारियों ने कस्तूरबा विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली.


खानेजादपुर गांव के जगदीश राम की 11 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी का नामाकंन छठवी कक्षा में इसी साल एक मई को हुआ था. वह विद्यालय में रहकर पढ़ती थी. 15 जून को सुबह छह बजे काजल को उल्टी-दस्त होने लगी. विद्यालय की वार्डेन कुमारी अलका व अन्य शिक्षिका काजल को लेकर मीनापुर पीएचसी पहुंचीं. वहां बच्ची को स्लाइन चढ़ाने के साथ ही अन्य ट्रीटमेंट किया गया, लेकिन उसका पेट दर्द तेज हो गया. इस बीच सूचना पाकर काजल के परिजन भी वहां आ गये.

तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में काजल को भरती कराया गया था. उस समय उसको 104 डिग्री फीवर था. इसके बाद स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे स्पेशल वार्ड पीआइसीयू में शिफ्ट कराया गया. आरएल स्लाइन व ऑक्सीजन लगाया गया. उसका बुखार 106 डिग्री हो गया. लगातार पानी का पट्टी देकर उसका फीवर नार्मल किया गया. डाक्टरों के मुताबिक उसे मस्तिष्क ज्वर था. 17 जून को दो बजे रात्रि से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. सुबह साढ़े चार बजे उसकी नाड़ी की गति धीमी हो गयी और सुबह 7.15 बजे उसने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें