Advertisement
रंगदारी मामले में पीड़ित के घर पहुंची पुलिस
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोहल्ला में रहने वाले विक्रम कुमार से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को दिन के 12 बजे के करीब थानाध्यक्ष मंजू सिंह पुलिस बल के साथ पीड़ित विक्रम के घर पहुंची. थानाध्यक्ष ने विक्रम से रंगदारी मांगे जाने […]
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोहल्ला में रहने वाले विक्रम कुमार से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को दिन के 12 बजे के करीब थानाध्यक्ष मंजू सिंह पुलिस बल के साथ पीड़ित विक्रम के घर पहुंची.
थानाध्यक्ष ने विक्रम से रंगदारी मांगे जाने मामले में पूछताछ की. इसके बाद पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया.
विक्रम कुमार ने रंगदारी मामले में जिन दो लोगों को नामजद किया है. उसकी गिरफ्तारी दो दिनों में की जायेगी. थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने विक्रम को कहा कि उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा हुलिया के आधार पर अन्य पांचों की गिरफ्तारी की जायेगी.
यह है मामला : मुंबई में सौर्या कंटेनर लीजिंग कंपनी और मुजफ्फरपुर में सौर्या मल्टी सर्विसेज कंपनी चलाने वाले बीबीगंज निवासी विक्रम कुमार को घर में घुस कर पांच लोगों ने बुधवार को दस लाख रुपया रंगदारी मांगी थी.
छेड़खानी के आरोपी जतिन को भेजा जेल : मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा पुलिस ने रामबाग की छात्रा से छेड़खानी करनेवाले जतीन गुप्ता को जेल भेज दिया है. उसके मोहल्ले की ही दसवीं की छात्रा ने उसपर छेड़खानी व जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था. मामले में छात्रा और परिजनों ने सिटी एसपी आनंद कुमार से भी मिलकर आठ माह से छेड़खानी व परेशान करने की शिकायत की थी. सिटी एसपी के निर्देश पर ही उसके मिठनपुरा मे पदस्थापित टाइगर मोबाइल के हवलदार सेराज अहमद ने उसे गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement