जानकारी के अनुसार रागिनी कुमारी की नौ साल पूर्व वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी सुरेश सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी हुयी थी. उस दौरान पीड़िता के पिता उपहार के तौर पर दो लाख की संपत्ति दी थी.
Advertisement
दहेज में पांच लाख नहीं लाने पर हत्या का प्रयास
मुजफ्फरपुर: अहियापुर में दहेज दानव पति ने पांच लाख रुपये नहीं लाने पर पत्नी को हत्या करने का प्रयास किया. पीड़िता किसी तरह बच्चे को लेकर पड़ोस में छुपकर जान बचायी. इस संबंध में उन्होंने अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रागिनी […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर में दहेज दानव पति ने पांच लाख रुपये नहीं लाने पर पत्नी को हत्या करने का प्रयास किया. पीड़िता किसी तरह बच्चे को लेकर पड़ोस में छुपकर जान बचायी. इस संबंध में उन्होंने अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. अचानक शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालवालों ने दहेज में रुपये लाने के लिये दबाव बनाने लगे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया जाता था. इसके बाद पीड़िता ने मायके गायघाट थाना में शिकायत दर्ज करायी. सुलह होने के बाद फिर से ससुराल चली गयी. उसके बाद वह अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर में पति के साथ रहने लगी. फिर से पांच जून को दहेज में पांच लाख लाने को कहा गया. इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement