पुलिस पैक्स अध्यक्ष पर लगे इस आरोप की जांच कर रही है. प्राथमिकी के लिए अहियापुर पुलिस का दिये गये अपने पत्र में मुशहरी के सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी किशुनदेव ठाकुर ने आरोप लगाया है कि खरीफ विपणन मौसम 2015-16 में पैक्स अध्यक्ष बथना ग्राम निवासी सत्येन्द्र शर्मा ने पैक्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति किया.
इस दौरान उन्होंने किसानों से कुल 375 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की थी. पैक्स अध्यक्ष द्वारा अधिप्राप्ति किये गये धान का सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 5 लाख, 28 हजार 750 रुपये की अदायगी भी किसानों को कर दी गयी. लेकिन भौतिक सत्यापन किया गया तो गोदाम में धान नहीं पाया गया. इसके बाद सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी किशुन देव ठाकुर ने अहियापुर थाने में पत्र देकर उनके विरुद्ध ठगी का मुकदमा दर्ज करा दिया है.