24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खून-पसीने की कमाई से बनाया घर, उजड़ने नहीं देंगे

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर मन स्थित खास महाल की जमीन पर बसे अंबेडकर कॉलोनी को खाली करने के प्रशासन के नोटिस का विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को कॉलोनी के लोगों ने बैठक कर इस पर कड़ी आपत्ति जतायी. कॉलोनी के लोगों को पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी का साथ मिला. उन्हीं की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन […]

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर मन स्थित खास महाल की जमीन पर बसे अंबेडकर कॉलोनी को खाली करने के प्रशासन के नोटिस का विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को कॉलोनी के लोगों ने बैठक कर इस पर कड़ी आपत्ति जतायी. कॉलोनी के लोगों को पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी का साथ मिला. उन्हीं की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन में बैठक हुई.

इसमें महानगर अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा समेत अन्य नेता शामिल हुए. इसके बाद शाम में पूर्व विधायक के साथ मुहल्ले के लोगों ने डीएम धर्मेंद्र सिंह से मिलकर कॉलोनी खाली नहीं कराने का आग्रह किया. लोगों ने कहा कि उनका परिवार तीन पीढ़ी से यहां रह रहा है. अगर प्रशासन उन्हें हटाना ही चाहता है, तो पहले बसाने का इंतजाम करे. हमने खून-पसीने की कमाई से घर बनाया है, ऐसे ही उजड़ने नहीं देंगे. मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे.

सरकार की मंशा उजाड़ने की नहीं
महानगर अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा ने कहा कि अंबेडकर कॉलोनी में 50 साल से लोग रह रहे हैं. इसे खाली करने के लिए मुशहरी अंचलाधिकरी ने नोटिस किया है. अगर सरकार व प्रशासन को नये निर्माण के लिए जगह चाहिये, तो किसी अन्य स्थान की तलाश करनी चाहिए. हमारी सरकार का मंशा किसी के उजाड़ने का नहीं है. जिलाधिकारी से बात कर इसका निदान निकाला जायेगा.
नगर विधायक पर लगाया साजिश का आरोप
पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने नगर विधायक सुरेश शर्मा पर अंबेडकर कॉलोनी खाली कराने की साजिश करने का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक ने कहा मन से अतिक्रमण का मसला नगर विधायक ने विधानसभा में इसी नीयत से उठाया था. श्री चौधरी ने कहा कि जब वे 15 साल नगर विधायक रहे, उस अवधि में अंबेडकर कॉलोनी में सड़क निर्माण व बिजली कनेक्श्न का काम हुआ है. कॉलोनी पूरी तरह से विकसित है. सरकार की योजनाएं चल रही हैं. इसके बाद अचानक इसे खाली करने का औचित्य नहीं है.
11 जून को भेजी गयी थी नोटिस
अंबेडकर कॉलोनी को खाली करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 11 जून को दूसरा नोटिस दिया गया था. मुशहरी सीओ की ओर दिये नोटिस में बताया गया था कि सरकार की जमीन पर कब्जा कर अंबेडकर कॉलोनी में घर का निर्माण कराया गया है, जो अवैध है. अगर अतिक्रमण खाली नहीं किया गया तो कार्रवाई की जायेगी. इससे पूर्व 19 मई को भी नोटिस दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें