मुजफ्फरपुर : आपराधिक वारदातों में फरार अपराधियों की संपित्त जब्त करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए एसएसपी विवेक कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को नये व पुराने टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
फरार अपराधियों की संपत्ति जब्ती पर काम शुरू
मुजफ्फरपुर : आपराधिक वारदातों में फरार अपराधियों की संपित्त जब्त करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए एसएसपी विवेक कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को नये व पुराने टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों से दस साल पुराने अपराधियों को चिह्नित […]
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों से दस साल पुराने अपराधियों को चिह्नित कर उनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिले के सभी थानों की पुलिस को दस वैसे अपराधियों की भी सूची व उनकी संपत्ति का ब्योरा तैयार करने को कहा है, जो बड़े अपराधों को अंजाम देने के बाद से फरार हैं. एसएसपी ने कहा कि संपित्त का ब्योरा मिल जाने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू होगी.
तीन सालों से फरार खबड़ा निवासी अनिल ओझा के संपित्त का ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को दिया है. बताया जाता है कि, गत चार मार्च को सदर थाना के खबड़ा गांव निवासी वसंती देवी के जमीन पर कब्जा करने के लिए उसने गोलीबारी की थी. इस मामले में सदर थाना में एक प्राथमिकी 139/16 दर्ज है. उसके फरार रहने की स्थिति में सदर थाना पुलिस इस मामले में भी उसके घर की कुर्की-जब्ती कर चुकी है.
दो वर्षों से फरार अापराधिक वारदातों में संलिप्तों की संपत्ति का जुटाया जा रहा ब्योरा
थानाध्यक्षों को नये व पुराने टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार करने को दिया गया था निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement