मुजफ्फरपुर : सातपुरा मामले में दंगा फैलाने व विधि व्यवस्था भंग करने को लेकर थानाध्यक्ष शरदेंदू शरत के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें दोनों गुटों की ओर से 30 नामजद समेत 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसके अलावा वीडियों फुटेज के आधार पर अन्य उपद्रवी की भी पहचान की […]
मुजफ्फरपुर : सातपुरा मामले में दंगा फैलाने व विधि व्यवस्था भंग करने को लेकर थानाध्यक्ष शरदेंदू शरत के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें दोनों गुटों की ओर से 30 नामजद समेत 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसके अलावा वीडियों फुटेज के आधार पर अन्य उपद्रवी की भी पहचान की जायेगी.
जिसके उपर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि सूचना मिलने पर जब काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो दोनों पक्षों के लोग एकत्र थे. थानाध्यक्ष शरदेंदू शरत ने दोनों पक्षों को समझाने में जुट गये. उन्होंने एक पक्ष के लोगों को समझा ही रहे थे कि दूसरे पक्ष की ओर से पथराव शुरू हो गया.
इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव की जाने लगी. पथराव को लेकर सड़क पर चल रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गयी और लोग इधर उधर भागने लगे. इस दौरान उपद्रवी ने उनके उपर भी घातक हथियार से प्रहार करना चाहा. जिसे लेकर वह अपने बचाव में अपने सरकारी पिस्टल से हवाई फायर किया.
इस हवाई फायर करने के बाद उनके उपर रोड़ेबाजी करने वाले लोग भाग निकले. इसी दौरान सिटी एसपी आनंद कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस बल आने के बाद उन्होंने उपद्रवी को खदेड़ा, जिसके बाद सभी शांत हुए. इस दौरान नगर डीएसपी आशीष आनंद समेत शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष और पुलिस बल भी घटना पर पहुंच गये.
ये हैं नामजद
नुरेन कुरैशी, अनवर कुरैशी, सरवर कुरैशी, जावेद कुरैशी, आबिद कुरैशी, एजाज कुरैशी, सइदुजमा कुरैशी, सद्दाम, मो गुड्ड, मो लड्ड समेत 30 नामजद पर प्राथमिकी.