17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ एडवांस का रिजल्ट जारी, मुजफ्फरपुर आइजी का बेटा बना स्टेट टॉपर

मुजफ्फरपुर : जेइइ एडवांस की परीक्षा में मुजफ्फरपुर के आइजी सुनील कुमार का पुत्र इशान तरुणेश बिहार का टॉपर बना है. 269 अंक पाकर राष्ट्रीय स्तर पर उसने 33वीं रैंक हासिल की है. इशान को फर्स्ट पेपर में 140 व सेकेंड पेपर में 129 अंक मिले हैं. वह आइआइटी बॉम्बे से पढ़ाई कर कंप्यूटर इंजीनियर […]

मुजफ्फरपुर : जेइइ एडवांस की परीक्षा में मुजफ्फरपुर के आइजी सुनील कुमार का पुत्र इशान तरुणेश बिहार का टॉपर बना है. 269 अंक पाकर राष्ट्रीय स्तर पर उसने 33वीं रैंक हासिल की है. इशान को फर्स्ट पेपर में 140 व सेकेंड पेपर में 129 अंक मिले हैं. वह आइआइटी बॉम्बे से पढ़ाई कर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है. इशान ने इसी साल इंटर की परीक्षा बोर्डवीन एकेडमी पटना से 93.2 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण की है.

जेइइ एडवांस का
अपनी सफलता का श्रेय मां संध्या कुमारी के प्रोत्साहन व पिता सुनील कुमार के मार्गदर्शन को दिया. उसकी कामयाबी पर पूरा परिवार खुश है. श्री कुमार ने कहा कि उनको बेटे की क्षमता व उसके फैसले पर पूरा भरोसा है.
इशान तरुणेश ने प्रारंभिक से लेकर इंटर तक की पढ़ाई बिहार के अलग-अलग जिलों से की. पहली से तीसरी तक डीएवी सीवान में पढ़े तो चौथी से सातवीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय-कंकड़बाग से हुयी. आठवीं से दसवीं तक वह सेंट माइकल स्कूल, दीघा से पढ़े. इसके बाद बोर्डवीन एकेडमी से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें