28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्लाह के बनाए गए नियमों के अनुसार पूरा कर रहे फर्ज

मुजफ्फरपुर : रमजान के महीने में लाेग पूरे मन से रोजा रख रहे हैं. अल्लाह का नियम ऐसा कि कोई भी रोजा छोड़ना नहीं चाहता. सुबह से जो इबादत का दौर शुरू होता है वह देर रात तक चलता है. सेहरी के बाद नमाज होते ही लोग इबादत में डूब जाते हैं. यह सिलसिला देर […]

मुजफ्फरपुर : रमजान के महीने में लाेग पूरे मन से रोजा रख रहे हैं. अल्लाह का नियम ऐसा कि कोई भी रोजा छोड़ना नहीं चाहता. सुबह से जो इबादत का दौर शुरू होता है वह देर रात तक चलता है. सेहरी के बाद नमाज होते ही लोग इबादत में डूब जाते हैं. यह सिलसिला देर रात तक चलता है. पांचों वक्त के नमाज के साथ तराबी पढ़ना लोगों की आदतों में शुमार हो गया है.

शाम होते ही शहर के कई इलाकों की रंगत देखते ही बन रही है. सामूहिक रूप से इफ्तार के साथ लोग अल्लाह से दुआ कर रहे हैं. मौलाना शमशुल हसन कहते हैं कि जो रोजा रखते हैं लेकिन गलत काम करते हैं वे रमजान के दौरान रोजा रखने का महत्व नहीं समझते. मुहम्मद साहब ने कहा है कि ऐसा करने वालों को सिर्फ भूख व प्यास ही मिलती है.
रोजे में हम अपनी बुरी आदतों पर काबू कर हमेशा गलत नहीं करने की तैयारी करते हैं. इस महीने में रोजे रखना सभी बालिग और स्वस्थ लोगों के लिए वाजिब बताया गया है. बीमार, बूढ़े, सफर कर रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली माताओं को रोजे रखने या ना रखने की आजादी दी गई है.
जकात हर रोजेदार का फर्ज
हर मुसलमान के लिए जकात देना भी इस्लाम में फर्ज बताया गया है. जकात उस पैसे को कहते हैं जो अपनी कमाई से निकाल कर खुदा की राह में खर्च किया जाए. इस पैसे का इस्तेमाल समाज के गरीब तबके की सेवा के लिए किया जाता है. मान्यता है कि जकात रमजान के महीने में बीच में ही दे देनी चाहिए ताकि रमजान के बाद आने वाली ईद पर गरीबों तक यह पहुंच सके. वह भी ईद की खुशियों में शरीक हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें