थराव से पीछे हटाने पड़ा पुलिसवालों को
Advertisement
महिलाओं व बच्चों के साथ की गयी मारपीट
थराव से पीछे हटाने पड़ा पुलिसवालों को दहशत में सतपुरा की महिलाएं व बच्चे मुजफ्फरपुर : सुबह नौ बजे जैसे ही दो पक्षों के बीच बवाल शुरू हुआ. सतपुरा इलाके के महिलाएं और बच्चे घर में दुबक गये. कई घरों में लोग अंदर थे, लेकिन बाहर से ताला लगा दिया गया. लोगों को यह डर […]
दहशत में सतपुरा की महिलाएं व बच्चे
मुजफ्फरपुर : सुबह नौ बजे जैसे ही दो पक्षों के बीच बवाल शुरू हुआ. सतपुरा इलाके के महिलाएं और बच्चे घर में दुबक गये. कई घरों में लोग अंदर थे, लेकिन बाहर से ताला लगा दिया गया. लोगों को यह डर सता रहा था कि उपद्रवी कहीं उनके घर को तो निशाना नहीं बना देंगे. घर की खिड़की के सहारे लोग जानने की कोशिश कर रहे थे कि मामला शांत हुआ या नहीं. एक तरफ पथराव हो रहा था तो एक ओर हवाई फायरिंग हो रही थी.
हर घर में दुबकी महिलाएं और बच्चे खौफ के साये में दो घंटे तक रहे. उन्हें यह भी चिंता सता रही थी कि कहीं उसके परिवार के लोग इस घटना में घायल तो नहीं हुए हैं. हर आने जाने वाले से महिलाएं दबी जुबान से अपने घर वालों का हाल ले रही थीं. पुलिस का दस्ता पहुंचा तो सभी ने राहत की सांस ली.
पुलिस की टीम गली मुहल्ले और घर के दरवाजे पर अपना डेरा डाल लिया. हर किसी आने जाने वाले को रोक कर उसे जांच कर ही घर में जाने दिया जा रहा था. पुलिस छाबनी में जब सतपुरा मुहल्ला तब्दील हो गया. इसके बाद ही घर के दरवाजे और खिड़की खुली. महिलाएं अपने घरों से बाहर निकली और बच्चे दरबाजे पर दिखे. घर वाले अपने घर के सामने पड़े ईंट-पत्थरों को हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement