मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गुमटी संख्या 106 पर कार्यरत गुमटी मैन गौतम कुमार पर शुक्रवार की रात अज्ञात तीन युवको ने गोली मार दी. हालांकि गोली गुमटी मैन को नहीं लग उसके शर्ट को छुते हुए निकल गयी. घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना कांटी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची कांटी थाना पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया. गौतम कुमार ने अपने ससुर ललित यादव पर गोली मारवाने का आरोप लगाया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गौतम कुमार ने बताया कि वह गुमटी नंबर 106 पर अपने कैबिन के सामने कुरसी लगा कर बैठ हुए थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक गुमटी पार किये. इसके बाद बाइक आगे जाने के बाद रुक गयी और एक युवक बाइक पर ही रहा और दो युवक उतर कर उसके पास पहुंचा. दोनों युवक ने उन से पूछा कि दामोदरपुर जाने वाले रास्ते किधर है. इस पर हमने नहीं जानने की बात कहीं और किसी और से पूछ लेने को कहां.
इसी बात पर एक युवक ने अपने कमर से पिस्तौल निकाल गोली चला दी. गोली उसके पेट के बगल से शर्ट को छूते हुए निकली गयी. जिसके बाद वह शोर मचाने लगे. शोर की आवास सुन स्थानीय लोग गुमटी की ओर दौड़े. लोगों को आते देख तीनों बाइक पर बैठ कर फरार हो गये. घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.