22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की घोषणा, गैस पाइप लाइन से जुड़ेगा मुजफ्फरपुर बॉटलिंग प्लांट

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुजफ्फरपुर के आइओसीएल के बॉटलिंग प्लांट को गैस पाइप लाइन से जोड़ दिया जायेगा. यह पाइप लाइन उड़ीसा के पारादीप से मुजफ्फरपुर को जोड़ते हुए भाया गोरखपुर-लखनऊ तक जायेगी. उन्होंने कहा कि गैस पाइप लाइन निर्माणाधीन हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से भी कनेक्ट होगा. इस योजना को […]

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुजफ्फरपुर के आइओसीएल के बॉटलिंग प्लांट को गैस पाइप लाइन से जोड़ दिया जायेगा. यह पाइप लाइन उड़ीसा के पारादीप से मुजफ्फरपुर को जोड़ते हुए भाया गोरखपुर-लखनऊ तक जायेगी. उन्होंने कहा कि गैस पाइप लाइन निर्माणाधीन हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से भी कनेक्ट होगा. इस योजना को तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मोतिहारी में आइओसीएल का नया बॉटलिंग प्लांट खुलेगा, जिसकी प्रक्रिया जारी है. केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को शेरपुर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. (आइओसीएल) के गैस बॉटलिंग प्लांट में लगे दूसरे केरोजल काउद‍्घाटन के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
केंद्र सरकार के दो साल पूरा होने पर आयोजित विकास पर्व के मौके पर सरकार के कामकाज की चर्चा करते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों गिनाने नहीं बल्कि अपना हिसाब खुद बताने आये हैं. इसी क्रम में उज्ज्वला योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस योजना के तहत अगले तीन सालों में पांच करोड़ बीपीएल परिवार को दिया जायेगा. कनेक्शन परिवार के महिला सदस्य को ही मिलेगा. योजना को शुरू हुए 104 दिन हुए हैं. इतने दिनों एक लाख से अधिक बीपीएल परिवार को कनेक्शन दिया जा चुका है. भारत सरकार इसी तरह हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है. लेकिन दिल्ली में हारे व पटना में बैठे लोगों अच्छा दिन नहीं दिख रहा है. सभा को केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, सांसद अजय निषाद, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्क्षता जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह व संचालन जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने की.
बॉटलिंग प्लांट की दोगुणी हुई क्षमता
दूसरे केरोजल के चालू होने से आइओसीएल के प्लांट की क्षमता 20 हजार से बढ़कर 40 हजार गैस सिलिंडर बॉटलिंग प्रतिदिन हो गयी. पहले एक साल में 42.25 लाख बॉटलिंग होती थी जो अब 84.50 लाख सिलिंडर प्रति वर्ष होगी. मंत्री ने बताया कि प्लांट की वर्तमान में प्लांट से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सारण, सिवान, शिवहर, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, वैशाली के 7.50 लाख उपभोक्ताओं को सेवा मिलती है. क्षमता बढ़ने के साथ प्लांट 11.20 लाख ग्राहकों को सेवा मिलेगी.
सूबे 60 प्रतिशत घरों को गैस कनेक्शन
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि देश में एलपीजी कनेक्शन का औसत 60 प्रतिशत है, जबकि बिहार में इसका औसत 32 प्रतिशत है. राज्य को अगले तीन सालों में दस प्रतिशत की वृद्धि की दर से इसे राष्ट्रीय औसत तक पहुंचा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें