Advertisement
प्रैक्टिल की कॉपी जांच के बिना ही दे दिया नंबर
मुजफ्फरपुर: एलएनडी कॉलेज मोतिहारी में शिक्षकों ने प्रैक्टिल कl काॅपी जांच में जमकर गड़बड़ी की है. बिना कॉपी जांच के ही छात्रों के टीआर पर नंबर दर्ज कर दिये गये हैं. 30 से अधिक छात्रों के साथ शिक्षकों ने यह खेल खेला हैं. इस मामले में विवि नेेे कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दोनों शिक्षकों […]
मुजफ्फरपुर: एलएनडी कॉलेज मोतिहारी में शिक्षकों ने प्रैक्टिल कl काॅपी जांच में जमकर गड़बड़ी की है. बिना कॉपी जांच के ही छात्रों के टीआर पर नंबर दर्ज कर दिये गये हैं. 30 से अधिक छात्रों के साथ शिक्षकों ने यह खेल खेला हैं. इस मामले में विवि नेेे कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. मामला वोकेशनल कोर्स बीसीए पार्ट टू का है. एलएनडी कॉलेज के एक छात्र का रिजल्ट पेंडिंग शो कर रहा था. इसकी शिकायत करते हुए उसने अपनी कॉपी जांच के लिए आवेदन दिया. इसी क्रम में जब उसने अपनी कॉपी चेक किया तो देखा कि कॉपियों की जांच नहीं की गयी है. इसी वजह से उसे कम नंबर दिये गये हैं. इस पर कई अन्य छात्रों ने अपनी-अपनी कॉपियों की जांच शुरू की तो पता चला कि तीस से अधिक कॉपियों के बंडल चेक नहीं किये गये हैं और इन कॉपियों के नंबर टीआर में दर्ज कर दिये गये हैं. विवि ने कॉपियों जांच करवा दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है.
पूर्णांक 30, दे दिया 45
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि से संबद्ध एसआरकेजी कॉलेज, सीतामढ़ी के छात्र भूषण कुमार को आंतरिक मूल्यांकन में 45 नंबर दे दिया गयो जबकि आंतरिक मूल्यांकन के लिए 30 नंबर पूर्णांक तय किये गये हैं. इस मामले को लेकर भूषण ने परीक्षा विभाग को आवेदन दिया है. उसने अपने आवेदन में बताया है कि वह पीजी फर्स्ट सेमेस्टर इकोनाॅमिक्स का छात्र है. वह इंटरनल एसेसमेंट की परीक्षा में शामिल हुआ था, लेकिन इंटरनल एसेसमेंट का मार्क नहीं चढ़ाया गया. इसकी वजह से रिजल्ट पेंडिंग शो कर रहा है. जब टीआर की जांच की गयी तो उसमें विवि की ओर से इंटरनल एसेसमेंट में 45 नंबर दर्ज किये गये हैं.
प्रैक्टिल की 30 से अधिक कॉपियों की जांच में गड़बड़ी मिली है. कॉपियों की जांच के बिना ही टीआर में नंबर दर्ज किये गये हैं. इस मामले में एमजेके कॉलेज बेतिया और रामलखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डॉ सतीश कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement