Advertisement
दुष्कर्म में विफल हुआ तो की मारपीट व लूटपाट
मुजफ्फरपुर : कुढ़नी थाना के बड़ा सुमेरा गांव की एक महिला के घर में घुस पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. महिला के चिल्लाने पर वहां से फरार हो गया. बाद में अपने एक सहयोगी के साथ उसके घर पहुंच मां-बेटी को लोहे के रड से मारकर घायल कर आभूषण का बक्सा लूट […]
मुजफ्फरपुर : कुढ़नी थाना के बड़ा सुमेरा गांव की एक महिला के घर में घुस पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. महिला के चिल्लाने पर वहां से फरार हो गया. बाद में अपने एक सहयोगी के साथ उसके घर पहुंच मां-बेटी को लोहे के रड से मारकर घायल कर आभूषण का बक्सा लूट फरार हो गया. पीड़िता ने महिला थाने में इस मामले की लिखित शिकायत की है. कुढ़नी थाना के बड़ा सुमेरा गांव की रानी देवी (काल्पनिक नाम) अपने घर में सोयी हुई थी. शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे भोर में उसका पड़ोसी मो़ प्रवेज दीवार फांद उसके घर में घुस गया.
उसके कमरे में लगे बांस के फठ्ठी के दरवाजे को तोड़ अंदर घुस गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा. प्रवेज ने उसको अर्द्धनग्न कर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. आबरु बचाने के लिए वह चिल्लायी तो उसकी बेटी वहां पहुंच गयी. दोनों मां-बेटी के चिल्लाने पर आसपास के लोग भी जुटने लगे. लोगों को जुटता देख प्रवेज वहां से फरार हो गया. लेकिन कुछ ही देर बाद वह मो़ लुकमान के साथ लाठी व लोहे के रड से लैस होकर पुन: उसके दरवाजे पर पहुंच गया. उसको देखते ही रानी फिर बचाव के लिए चिल्लाने लगी. इस पर वह उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया. लोहे के रड से रानी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. लुकमान उसके घर मेें घुसकर आभूषण की पेटी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल रानी को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया .
पुलिस ने घायल रानी के बयान के आधार पर मो़ प्रवेज व मो़ लुकमान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं. मामले की छानबीन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement