28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 लाख से खरीदी जायेंगी 13 विभागों की किताबें

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में गुरुवार को सेंट्रल लाइब्रेरी की बैठक हुई. इसमें 12 लाख 90 हजार रुपये खर्च कर नयी पुस्तकों के खरीदने पर मुहर लगायी गयी. कुलपति डॉ पंडित पी पलांडे सहित सभी डीन ने इस पर सहमति जतायी. डीन अपने-अपने विभागों की पुस्तकों की सूची भी विभाग को सौंपी. बैठक में प्राॅक्टर […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में गुरुवार को सेंट्रल लाइब्रेरी की बैठक हुई. इसमें 12 लाख 90 हजार रुपये खर्च कर नयी पुस्तकों के खरीदने पर मुहर लगायी गयी. कुलपति डॉ पंडित पी पलांडे सहित सभी डीन ने इस पर सहमति जतायी. डीन अपने-अपने विभागों की पुस्तकों की सूची भी विभाग को सौंपी.

बैठक में प्राॅक्टर डॉ सतीश कुमार राय, रजिस्ट्रार डॉ रत्नेश मिश्रा, डीओ डॉ कल्याण झा सहित साइंस के डीन डॉ राजीव विमल, कामर्स के डीन डॉ रामचंद्र प्रसाद, आयुर्वेद डीन एआर खान, लाइब्रेरी इंचार्ज डॉ कौशल किशोर चौधरी, लाइब्रेारी प्रो इंचार्ज डॉ शिवानंद सिंह, ऋषि कुमार आदि मौजूद थे. विवि ने इस बार नियम में बदलाव करते हुए पीजी छात्रों के लिए स्टडी सेंटर खोलने का निर्णय लिया है.


अब विवि के पीजी व रिसर्च स्कॉलर छात्र ही स्टडी सेंटर में पढ़ाई कर सकते हैं. कॉलेज का कोई भी छात्र इसके स्टडी सेंटर में पढ़ाई नहीं कर सकता है. इसके लिए पीजी के छात्रों काे शुल्क के रूप में 1000 व रिसर्च स्कॉलर के लिए 1500 रुपये देना होगा. छात्रों को अब फोटो कॉपी के लिए दो रुपये प्रति काॅपी देना होगा. स्टडी सेंटर छात्रों के लिए सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक खुला रहेगा. इस दौरान छात्रों को अपना आई कार्ड लेकर आना होगा.
फिर भेजा जायेगा शिक्षकों को नोटिस : सेंट्रल लाइब्रेरी की 250 से अधिक किताबें शिक्षक अपने पास कई सालाें से हैं. इस पर विवि ने गंभीर है. ऐसे शिक्षकों को नोटिस भेजा जायेगा. नोटिस मिलने के बाद अगर शिक्षक किताबों को जमा नहीं करते हैं तो उनसे दो रुपये प्रतिदिन फाइन शुल्क के रूप में वसूला जायेगा.
इलेक्ट्राॅनिक साइंस विभाग एक लाख 50 हजार खर्च कर किताबें खरीदेगा. इसी तरह विवि जूलॉजी के लिए डेढ़ लाख, बॉटनी डेढ़ लाख, इकोनाॅमिक्स एक लाख, मैथिली एक लाख, भूगोल 75 हजार, हिंदी 75 हजार, केमिस्ट्री 90 हजार, होम साइंस 50 हजार, लाइब्रेरी साइंस 75 हजार, हिस्ट्री एक लाख खर्च करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें