17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहे गुरु खालसा के उद्घोष से गूंजा गुरुद्वारा

मुजफ्फरपुर : सिख धर्म के पांचवें पातशाही अर्जुन देव महाराज का शहीदी पर्व बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर रमना स्थित गुरुद्वारा में विशेष तैयारी की गई थी. यहां विशेष दीवान सजाया गया था. जिसे रंग-बिरंगे फूलों व लाइट से सजाया गया. पर्व को लेकर सुबह से ही यहां सिख समुदाय […]

मुजफ्फरपुर : सिख धर्म के पांचवें पातशाही अर्जुन देव महाराज का शहीदी पर्व बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर रमना स्थित गुरुद्वारा में विशेष तैयारी की गई थी. यहां विशेष दीवान सजाया गया था. जिसे रंग-बिरंगे फूलों व लाइट से सजाया गया. पर्व को लेकर सुबह से ही यहां सिख समुदाय का तांता लगा रहा. इस दौरान वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह से गुरुद्वारा गूंजता रहा. अखंड पाठ की समाप्ति के पश्चात रागी जत्था भाई सुरजन सिंह चौहान ने अरदास किया.
कीर्तन से निहाल हुए भक्त. अखंड पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दिवान सजाया गया. रागी जत्था भाई सुरजन सिंह चौहान ने आशा की वार का पाठ कर संगत कर लोगों को निहाल कर दिया. उन्होंने शबद कीर्तन के साथ गुरु अर्जून देव महाराज के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. इसके बाद महिला सत्संग सभा ने भी शबद कीर्तन की प्रस्तुति की.

इसके बाद गुरु के जीवन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें संगतों के साथ बच्चों ने भी हिस्सा लिया. इसमें बेहतर करने वाले बच्चों को मंजीत कौर गांधी व सत्येंद्र पाल की ओर से पुरस्कृत किया गया. गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के कोषाध्यक्ष पंजाब सिंह ने बच्चों को गुरु के बताए मार्ग पर चलने की बात कहीं सिख समुदाय ने अटूट बरता लंगर. गुरु पर्व को लेकर सुबह से ही गुरुद्वारा के बाहर गन्नी, गगन, रौनक, मनमीर, रितम, मुस्कान आदि बच्चों ने राहगीरों को शर्बत पिलायी. बच्चे दौर-दौर कर आने-जाने वाले लोगों को शर्बत पिला रहे थे. विशेष दिवान के बाद गुरुद्वारा में अटूट लंगर बरता गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें