थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार पीड़िता की ससुराल वैशाली में है. वह अहियापुर के एक गांव में किराये की झोपड़ी में रहती है. वह फल बेचकर जीवन-यापन करती है. पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की देर रात सोने के लिये जा रही थी.
इस दौरान गांव के ही चंदन कुमार राय, संतोष कुमार राय, अजय कुमार राय, देवेंद्र कुमार व बैजू कुमार घर में घुस आये. इन लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती की. इसके बाद उक्त आरोपित धमकी देते हुए चले गये. अपने साथ हुई घटना से महिला दहशत में आ गयी और वो रात में भाग कर गांव के एक व्यक्ति के घर पहुंची, जिसने उसे अपने घर में शरण दी. सुबह थाने पहुंच कर महिला ने लिखित शिकायत दी. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है.