19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षकों को भेजा शो कॉज नोटिस

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पेंडिंग रिजल्ट की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर कई बार परीक्षकाें को हिदायत भी दी गयी है. बावजूद स्थिति जस-की-तस बनी हुयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सतीश कुमार राय ने मामले में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए परीक्षकों को शोकाॅज नोटिस भेजने की प्रकिया शुरू […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पेंडिंग रिजल्ट की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर कई बार परीक्षकाें को हिदायत भी दी गयी है. बावजूद स्थिति जस-की-तस बनी हुयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सतीश कुमार राय ने मामले में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए परीक्षकों को शोकाॅज नोटिस भेजने की प्रकिया शुरू कर दी है.
रिजल्ट पेंडिंग की समस्या कोई नयी नहीं है. इस दौर से छात्रों को हर साल गुजरना पड़ता है. बावजूद सिस्टम में सुधार नहीं हो रहा है. इसका खामियाजा छात्रों काे भुगतना पड़ता है. अभी भी पार्ट-टू में अधिकांश छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हैं. इसे लेकर कई बार परीक्षकों को सचेत भी किया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ. कुछ ऐसा ही हाल पार्ट-वन का भी है.
मार्क्स फाइल व टीआर के नंबर में भी चेंजिंग
विवि के वेबसाइट पर छात्रों के नंबर गलत शो कर रहे हैं. कुछ छात्रों ने मामले की शिकायत कंट्रोलर से की है. उन्होंने कहा कि नेट, मार्क्स फाइल और टीआर में अलग-अलग नंबर शो कर रहे हैं. इसे लेकर कंफयूजन है, जबकि समस्या को पहले भी अवगत कराया जा चुका है, इसके बाद सुधार नहीं हुआ. वहीं विवि का अपना तर्क दे रहा है कि नेट पर डाले गए रिजल्ट को न माने. केवल टीआर के अंक को ही सही माने.
वही, स्नातक पार्ट-वन, टू और थ्री के छात्रों के अलावा पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों के साथ भी कुछ इसी तरह की समस्या है. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा रौशनी ने बताया कि नेट पर मनोविज्ञान फर्स्ट पेपर में 42 नंबर शो कर रहा हैं, जबकि मार्क्स फाइल में 36 और टीआर में 38 नंबर देकर फेल कर दिया गया है. ऐसे में किस नंबर को सही माना जाएं यह एक बड़ी समस्या है. उधर, कंट्रोलर, डॉ सतीश कुमार राय ने कहा कि रिजल्ट पेंडिंग की समस्या के सुधार के लिए प्रयास किया जा रहा है. मामले में परीक्षकों से जवाब-तलब किया गया है. शीघ्र ही पेंडिंग की समस्या को दूर कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें