मुजफ्फरपुर: एटीएम में कैश लोड करने के दौरान 3.52 करोड़ राशि गबन मामले में बैंक प्रबंधन ने अपने करीब आधा दर्जन बैंकरों से शो कॉज किया है. बैंक प्रबंधन की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि बैंक की ओर से एटीएम की राशि देने में कुछ जगहों पर बैंकरों की लापरवाही सामने आयी है, जिसको लेकर प्रबंधन ने उन्हें जल्द से जल्द जवाब देने को कहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पैसा लेन देन के काम में कुछ जगहों पर उनसे चूक हुई है. इसका जवाब देने पर ही आगे बैंक की कार्रवाई होगी. इस संबंध में डीजीएम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जिन बैंकरों की लापरवाही (लैपसेज) सामने आयी है, उनसे इसका जवाब मांगा गया. यह जांच की प्रक्रिया है. घटना की पूरी रिपोर्ट पटना एलएचओ दी जा चुकी है. बैंक की अपनी विजलेंस टीम भी पूरे प्रकरण की जांच करेगी.
अब तक एनसीआर ने बैंक को नहीं दी राशि : बैंक प्रबंधन का एटीएम कैश लोडिंग को एनसीआर से कॉरपोरेट लेवल पर करार है. एनसीआर ने यहां कैश लोडिंग की जवाब देही सीएमएस और एसआइएस को दे रखा है. गबन की बात एसआइएस के कस्टोडियन ने की है. इसलिए उस एजेंसी को तत्काल कैश लोडिंग पर रोक लगा दी गई है. इस कारण 44 एटीएम बंद है.