24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3.52 करोड़ गबन मामले में आधा दर्जन बैंककर्मियों से स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर: एटीएम में कैश लोड करने के दौरान 3.52 करोड़ राशि गबन मामले में बैंक प्रबंधन ने अपने करीब आधा दर्जन बैंकरों से शो कॉज किया है. बैंक प्रबंधन की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि बैंक की ओर से एटीएम की राशि देने में कुछ जगहों पर बैंकरों की लापरवाही सामने […]

मुजफ्फरपुर: एटीएम में कैश लोड करने के दौरान 3.52 करोड़ राशि गबन मामले में बैंक प्रबंधन ने अपने करीब आधा दर्जन बैंकरों से शो कॉज किया है. बैंक प्रबंधन की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि बैंक की ओर से एटीएम की राशि देने में कुछ जगहों पर बैंकरों की लापरवाही सामने आयी है, जिसको लेकर प्रबंधन ने उन्हें जल्द से जल्द जवाब देने को कहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पैसा लेन देन के काम में कुछ जगहों पर उनसे चूक हुई है. इसका जवाब देने पर ही आगे बैंक की कार्रवाई होगी. इस संबंध में डीजीएम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जिन बैंकरों की लापरवाही (लैपसेज) सामने आयी है, उनसे इसका जवाब मांगा गया. यह जांच की प्रक्रिया है. घटना की पूरी रिपोर्ट पटना एलएचओ दी जा चुकी है. बैंक की अपनी विजलेंस टीम भी पूरे प्रकरण की जांच करेगी.

अब तक एनसीआर ने बैंक को नहीं दी राशि : बैंक प्रबंधन का एटीएम कैश लोडिंग को एनसीआर से कॉरपोरेट लेवल पर करार है. एनसीआर ने यहां कैश लोडिंग की जवाब देही सीएमएस और एसआइएस को दे रखा है. गबन की बात एसआइएस के कस्टोडियन ने की है. इसलिए उस एजेंसी को तत्काल कैश लोडिंग पर रोक लगा दी गई है. इस कारण 44 एटीएम बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें