मुजफ्फरपुर: पोस्ट मास्टर जेनरल (पीएमजी) विधानचंद्र राय के खाते में तत्काल एसबीआइ ने एक लाख सात हजार रुपये वापस कर दिया है. बैंक ने 16 जनवरी को उनके खाते में पैसा वापस किया है.
खाते में पैसा वापस होने के बाद पीएमजी ने मिठनपुरा थाने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. हालांकि पुलिस अभी भी मामले की छानबीन कर ही रही है. पीएमजी विधानचंद्र राय ने बताया कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होने व खाते से पैसा निकासी के बाद ही उन्हें पैसा निकासी का एसएमएस आया. जब उन्हें एसएमएस आया उसी वक्त उन्होंने बैंक को इसकी सूचना दी.
बैंक ने इस मामले को गंभीरता से लेता और पुलिस की सहायता से साइबर माफिया को एयरपोर्ट पर ही पकड़ सकती थी लेकिन कोई तत्परता नहीं दिखायी गयी. पीएमजी ने कहा कि अगर बैंक उनके खाते में पैसा वापस नहीं करता तो वह बैंक पर भी प्राथमिकी दर्ज कराते.
यूएसए में बने थे तीन टिकट: पीएमजी के क्रेडिट कार्ड से तीन टिकट यूएसए के लिये बनाया गया था, जिसमें पहला टिकट 41 हजार 752 रुपये का. दूसरा टिकट 32 हजार 752 का और तीसरा टिकट भी 32 हजार 752 का ही बना था. यह सभी टिकट चार जनवरी को बनाया गया था. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल होने के ठीक बाद शाम 6.58 मिनट पर पीएमजी को एसएमएस आया. एसएमएस आने के बाद पीएमजी ने 7.2 मिनट पर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करा दिया. साइबर माफिया ने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एक बार फिर यूएसए के केडी मिले स्थित फेलोपो होटल में किया. इस होटल में सात बजकर तीन मिनट पर साइबर माफिया ने 41 हजार 6 सौ रुपये के लिये क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन कार्ड ब्लॉक होने के कारण टर्न डाउन हो गया. पीएमजी की मानें तो साइबर माफिया होटल का बिल भी क्रेडिट कार्ड से ही चुकाना चाह रहे थे. मालूम हो कि चार जनवरी को पीएमजी के क्रेडिट कार्ड से साइबर माफिया ने फ्रॉड कर एक लाख सात हजार की ऑन लाइन मार्केटिंग की थी.