पारू: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. हेलीपैड व मंच भी सज-धज कर तैयार है. बता दें कि दाउदपुर गांव स्थित विधान पार्षद दिनेश सिंह के पैतृक गांव में उनके पिता स्व गणोश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री करेंगे.
एसएसपी सौरव कुमार ने बताया विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल व महिला कांस्टेबल लगाये जायेंगे. विधान पार्षद दिनेश सिंह ने कहा कि सभा मंच तैयार हो चुका है.