14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाके की ठंड में असहायों को मिला कंबल

मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर की पहल पर गुरुवार की रात रोटरी क्लब ने शहर में घूम-घूमकर गरीबों व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया. क्लब के अध्यक्ष डॉ एचएन भारद्वाज और सचिव शेखर कुमार की अगुआई में अखाड़ाघाट रोड, जीरोमाइल चौक, बैरिया, जूरन छपरा, महेश बाबू चौक, सरकारी बस स्टैंड इमलीचट्टी, महेश बाबू चौक आदि […]

मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर की पहल पर गुरुवार की रात रोटरी क्लब ने शहर में घूम-घूमकर गरीबों व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया. क्लब के अध्यक्ष डॉ एचएन भारद्वाज और सचिव शेखर कुमार की अगुआई में अखाड़ाघाट रोड, जीरोमाइल चौक, बैरिया, जूरन छपरा, महेश बाबू चौक, सरकारी बस स्टैंड इमलीचट्टी, महेश बाबू चौक आदि स्थानों पर कड़ाके की ठंड में तड़प रहे लोगों के बीच कंबल व टोपी बांटे गये. इस दौरान सरकारी बस स्टैंड में साहेबगंज के रहने वाले रिटायर फौजी मो. अली खुले आकाश तले रात काट रहे थे.

टीम ने उन्हें कंबल ओढ़ाया तो उनके आंखों में चमक आ गयी. उन्होंने शुक्रिया बोल कर आभार जताया. वहीं औराई के मो. रहमान और मोदीना किसी तरह आग जला कर रात काट रहे थे, उन्हें भी कंबल दिया गया.

इमलीचट्टी में सिकंदरपुर में रमेश प्रसाद को भी गर्म कपड़े दिये गये. इस तरह अनेक जरुरतमंद लोगों के बीच रोटरी क्लब के अध्यक्ष, सचिव के अलावा डॉ शोभा रानी मिश्र, डॉ एनके मिश्र, संजीव ठाकुर, राज कुमार आदि ने कंबल वितरण किया.

उधर, सद्गुरू श्री शिरडी साईं संस्थान ने भी इस अभियान में सहयोग किया और रोटरी क्लब के साथियों के साथ मिल कर कंबल वितरित किया. इसमें डॉ मोहित, विमल छापड़िया, तुलसी सिंघानियां, नितिन काले, प्रदीप अग्रवाल, आदित्य विक्रम, प्रियांशु मोदी, दिनेश साह, सौरभ झा आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें