22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट के लिए हम सभी शहरवासी को करें जागरूक : डॉ ठाकुर

मुजफ्फरपुर: हम सभी लोगों से विनम्रता के साथ अनुरोध करते है कि वह खामियां गिनाने के बजाये शहर को स्मार्ट सिटी में अव्वल लाने के लिए अधिक से अधिक वोट करे. आज की बैठक हमें यह निर्णय लेना है कि हम कैसे शहर को स्मार्ट सिटी के दौर में अव्वल लाने को लेकर सहयोग कर […]

मुजफ्फरपुर: हम सभी लोगों से विनम्रता के साथ अनुरोध करते है कि वह खामियां गिनाने के बजाये शहर को स्मार्ट सिटी में अव्वल लाने के लिए अधिक से अधिक वोट करे. आज की बैठक हमें यह निर्णय लेना है कि हम कैसे शहर को स्मार्ट सिटी के दौर में अव्वल लाने को लेकर सहयोग कर सकते है. हमलोग अपने मोहल्ले की इसकी शुरुआत करे, मैं कल से अपने एक ऑपरेटर को प्रत्येक दिन शाम को जूरन छपरा मोहल्ले घुमाउंगा जो लोगों से वाेटिंग करायेगा.

उक्त बातें शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीबी ठाकुर ने कही. रविवार को वे नगर निगम की ओर से मिठनपुरा स्थित पार्क होटल में स्मार्ट सिटी पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे. वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ टीके झा ने कहा कि आज जो भी दुर्गती है उसके लिए अधिकांश शहरवासी जिम्मेदार है. आवाज उठाने के लिए युवा व बुद्धिजीवी वर्ग आगे नहीं आते है. हम खराब है इसलिए शहर खराब है.

तिमुल के प्रतिनिधि ने कहा शहर में हर जगह पर उनके काउंटर है ऐसे में निगम उनके प्रत्येक काउंटर पर फॉर्म उपलब्ध करा दे तो वह अपने ग्राहकों से उस फॉर्म को भरवाकर पूरा सहयोग करेंगे. चैंबर के उपाध्यक्ष ने कहा कि हमलोग सहयोग करेंगे, पर साथ में थोड़ा विकास होता रहना जरूरी है. कार्यक्रम की शुरुआत में नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने लोगों को बताया कि पिछली बार जन भागीदारी में शहर पिछड़ गया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो, इसमें आपका सहयोग जरूरी है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ बीबी ठाकुर, डॉ टीके झा, डॉ कमलेश तिवारी, प्रो मधुकर, पूर्व कुलपति डॉ रिपुसुदन श्रीवास्तव, डॉ एनके श्रीवास्तव सहित स्कूल के प्राचार्य, चिकित्सक सहित अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह ने किया, मौके पर इकोराइज एजेंसी के प्रोजेक्टर को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार, अभिजीत कुमार, निगम की ओर से नूर आलम, विजय कुमार श्रीवास्तव, हरिनंदन कुमार, साक्षी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
हर शहर की अपनी परिभाषा होती है. स्मार्ट सिटी के बारे में जानकारी देते हुए इकोराइज एजेंसी के प्रोजेक्टर को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार ने कहा कि हर शहर की अपनी अलग परिभाषा होती है. उसके तहत वह शहर स्मार्ट बनता है. शहर के हिसाब से इसकी परिभाषा बदलती रहती है. इसमें इंस्टीच्यूशनल, फिजिकल, सोशल व इकोनोमिक इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट होता है. इसके बढ़ने के साथ ही क्वालीटी ऑफ लाइफ भी चेंज होता है. इसके बाद उन्होंने लोगों को वोटिंग के पूरे प्रोसेस से अवगत कराया.
आप सम्मान दें तो एक दिन में 30 हजार वोट. परिचर्चा के दौरान जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि आज आपकी बैठक में अधिवक्ता शामिल नहीं हुए इसका क्या कारण है. आपने आमंत्रण पत्र में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव का नाम 49वें स्थान पर रखा. इसके अलावा आमंत्रण पत्र में और भी त्रुटि है, जबकि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शहर के दूसरे व्यक्ति होते है. आप सम्मान दे तो एक दिन में पूरा एसोसिएशन मिलकर आपको तीस हजार से अधिक वोट करा देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें