लेकिन जानकारी हो जाने पर वे भी वहां पहुंच गये. इससे कब्जा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि उनके दुकान की मकान मालकिन सुनीता अग्रवाल है. वे यहां सात वर्षों से कपड़े की एजेंसी चला रहें हैं. सुनीता अग्रवाल व प्रह्लाद के बीच जमीनी विवाद है. न्यायालय ने सुनीता अग्रवाल के पक्ष में फैसला भी कर दिया है. इसके बाद भी दुकान पर कब्जे की कोशिश की जा रही है. घटना की सूचना मिलने के कई घंटे बाद भी वहां नगर थाने की पुलिस नहीं पहुंच सकी थी. इसके बाद पवन कुमार मोदी ने इस घटना की जानकारी एसएसपी विवेक कुमार को दी. एसएसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने संज्ञान लिया जरुर, लेकिन रात के साढ़े दस बजे तक मामले की प्राथमिकी नहीं दर्ज हो सकी थी.
Advertisement
जमीन विवाद में दुकान पर कब्जा करने को ताला काटा
मुजफ्फरपुर. नगर थाना के सरैयागंज में जमीनी विवाद को लेकर दो दुकानदारों के बीच जमकर हंगामा हुआ. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दुकान पर कब्जा करने के लिए ताला काट प्रवेश की कोशिश की. लेकिन जानकारी हो जाने पर दोनों आमने-सामने हो गये. जमकर विवाद हुआ. मामला थाने तक पहुंच गया है. पुलिस मामले […]
मुजफ्फरपुर. नगर थाना के सरैयागंज में जमीनी विवाद को लेकर दो दुकानदारों के बीच जमकर हंगामा हुआ. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दुकान पर कब्जा करने के लिए ताला काट प्रवेश की कोशिश की. लेकिन जानकारी हो जाने पर दोनों आमने-सामने हो गये. जमकर विवाद हुआ. मामला थाने तक पहुंच गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सरैयागंज में पवन कुमार मोदी की कपड़े की एजेंसी हैं. उनके दुकान के बगल में ही हनुमान टेक्सटाइल्स के मालिक प्रह्लाद राय बरौलिया की दुकान हैं. दाेनाें पक्षों के बीच दस वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. पवन कुमार मोदी ने बताया कि रविवार को प्रह्लाद राय बरौलिया अपने कुछ लोगों के साथ पहुंच उनके दुकान का ताला काट कब्जे की कोशिश की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement