उन्होंने पीड़ित राज कुमार साह से भी जानकारी ली, जिसमें पीड़ित राम नरेश साह ने उन्हें मुंशी वशिष्ठ कुमार द्वारा थाने से रिसीव किया गया आवेदन भी उपलब्ध कराया है. आवेदन पर मुंशी के हस्ताक्षर और नगर थाने की मुहर भी लगी है. मुंशी वशिष्ठ कुमार अभी ब्रह्मपुरा थाने में कार्यरत हैं.
राम नरेश साह की बाइक पांच माह पूर्व 23 दिसंबर 2015 को मुजफ्फरपुर जिला अभिलेखागार में अपने जमीन का नकल निकालने आये थे. कार्यालय में कार्य निबटाने के बाद जब वे बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो वे नगर थाना पहुंच बाइक चोरी की प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया था.