28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीके के बाद भी बच्चे को हुआ जेइ

जांच टीम हैरान, एक जून को आयी थी जांच िरपोर्ट मुजफ्फरपुर : जेइ का टीकाकरण होने के बाद भी पारू के आनंदपुर खरौनी का चार वर्षीय रंजन को जैपनीज इंकेफ्लाइिटस (जेइ) से पीिड़त हुआ. बच्चे की जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को, जब यह जानकारी हुई, तो जांच करने वाले विशेषज्ञ हैरान रह […]

जांच टीम हैरान, एक जून को आयी थी जांच िरपोर्ट

मुजफ्फरपुर : जेइ का टीकाकरण होने के बाद भी पारू के आनंदपुर खरौनी का चार वर्षीय रंजन को जैपनीज इंकेफ्लाइिटस (जेइ) से पीिड़त हुआ. बच्चे की जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को, जब यह जानकारी हुई, तो जांच करने वाले विशेषज्ञ हैरान रह गये. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि अब रिपोर्ट में क्या लिखें?
जेइ टीके के सत्यापन के लिए आंगनबाड़ी सेंटर से जानकारी ली गयी, तो वहां बच्चे में टीकाकरण की पुष्टि हुई. हालांकि बच्चे की स्थिति पहले से बेहतर थी, लेकिन असली मसला था कि जब जेइ का टीका पड़ा, तो जेइ हुआ कैसे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने एएनएम कामिनी कुमार से भी टीकाकरण के बारे में जानकारी ली. एएनएम से जब रिपोर्ट कार्ड निकलवाया गया, तो उसमें पाया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 167 पर बच्चे को दोनों टीका दिया गया है.
रंजन के पिता बालदेव राय ने कहा कि उन्हें पढ़ना तो नहीं आता, लेकिन वे बच्चे को टीका दिलवाने के लिए आंगनबाड़ी सेंटर पर लेकर जाते थे. टीकाकरण की बात सामने आने पर जिला स्तरीय टीम टीकाकरण से छूट अन्य बच्चों का सर्वे करने का निर्देश देकर लौट आयी. रंजन बीमार हुआ था, उसे एक जून को जेइ होने की बात सामने आयी थी. हालांिक तब तक इलाज के बाद रंजन अपने घर जा चुका था. ये पहला मौका है जब िजले में जेई का मरीज िमला है. अभी तक िजले में एइएस से बच्चों की पीिड़त होने की बात सामने आती रही है. इससे सैकड़ों बच्चों की मौत भी हो चुकी है.
देखें पेज नौ भी
चार साल के रंजन को लगे थे दोनों टीके
स्वास्थ्य विभाग ने पारू जाकर लिया जायजा
जांच में आयी टीकाकरण होने की बात
रिपेार्ट कार्ड में टीका की तारीख िलखी
आंगनबाड़ी केंद्र पर पड़ा था जेइ का टीका
टीके की गुणवत्ता पर उठा सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें