22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र का होगा विस्तार, जुड़ेंगे 216 राजस्व गांव

मुजफ्फरपुर: मास्टर प्लान के तहत मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र का विस्तार होगा. इसमें कुल 216 नये राजस्व ग्राम शामिल किये जायेंगे. इनमें 115 शहरी क्षेत्र के आसपास के गांव व 101 गांव ग्रामीण क्षेत्र से होंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को सीमा विस्तार के नये प्रारूप […]

मुजफ्फरपुर: मास्टर प्लान के तहत मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र का विस्तार होगा. इसमें कुल 216 नये राजस्व ग्राम शामिल किये जायेंगे. इनमें 115 शहरी क्षेत्र के आसपास के गांव व 101 गांव ग्रामीण क्षेत्र से होंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को सीमा विस्तार के नये प्रारूप के प्रकाशन का निर्देश दिया है. प्रकाशन के बाद आम लोग नये सीमांकन पर आपत्ति व सुझाव भी देंगे. प्रशासन उनकी आपत्ति व सुझावों से विभाग को अवगत करायेगा.
शुरुआत में नगर निगम प्रबंधन ने शहरी क्षेत्र के विस्तार के तहत 138 नये राजस्व ग्राम शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था. इसमें शहरी क्षेत्र के आसपास के 106 व ग्रामीण क्षेत्र के 32 गांव शामिल थे. अब इसमें संशोधन कर विस्तारीकरण में 78 नये राजस्व ग्राम शामिल किये गये हैं.
यह होगी शहर की चौहद्दी
उत्तर : पूर्वी भाग में बोचहां सीडी ब्लॉक के मिर्जापुर, पटियासा, युसुफपट्टी, सादुल्लाहपुर, मुशहरी
सीडी ब्लॉक के झपहां, कांटी, सीडी ब्लॉक के दादर कोल्हुआ, मिठनसराय, गोसाईपुर, धमौली रामनाथ से होते हुए मीनापुर सीडी ब्लॉक के चांदपरणा, रायपुरा उर्फ शाहपुर लखन, बिसुनपुर केसो उर्फ किसुनपुरकंत, मुरसंड से होते हुए पश्चिमी भाग में परषद तक सभी राजस्व गांव.
दक्षिण : पूर्वी भाग में मुशहरी सीडी ब्लॉक के मानसी, नवादा उर्फ बिसुनपुर भगवानपुर, नरसिंहपुर, सामापुर उर्फ नंदग्रामपुर, चके अलाहदाद से होते हुए कुढ़नी सीडी ब्लॉक के चैनपुर, बंगरा बाजिद, मथुरापुर, चक मेहसी, चकभिखी, बिसुनपुर गिद्धा, कफेन, दरिया छपरा, लादौर, सुमेरा उर्फ अफजलपुर, माधो, मुशहरी सीडी ब्लॉक के धरमपुर, मधुबनी से होते हुए पश्चिम भाग में मादापुर चौबे तक सभी राजस्व गांव.
पूरब : उत्तरी भाग में बोचहां सीडी ब्लॉक के गिद्धा उर्फ मेहचां, फारुकपुर, हमीदपुर से होते हुए मुशहरी सीडी ब्लॉक के बहादुरपुर, पीर महम्मदपुर, नंदुचक उर्फ यूसुफपुर, मुशहरी उर्फ राधानगर, मनिका, हरिकसुन, मानसी, नवादा उर्फ बिशुनपुर भगवान, नरसिंहपुर से होते हुए दक्षिण में नयागांव तक सभी राजस्व गांव.
पश्चिम : उत्तरी भाग में कांटी सीडी ब्लॉक के माधोपुर दुल्हन उर्फ धेबाहन, रतनपुरा, कांटी खुर्द, कुसी उर्फ हारपुर भगवानपुर, बसंतपुर, कांटी, भेरियाहीनारायण, सिरसियान बुजुर्ग, मिर्जापुर, अजीजपुर, हिचरा, पानापुर हवेली होते हुए मड़वन सीडी ब्लॉक के मिठनपुरा, कांटी सीडी ब्लॉक के हारपुर गणेश, मड़वन सीडी ब्लॉक के बठना राम, बठनाडीह, कोडरिया निजामुद्दीन होते हुए दक्षिण भाग में पकाही खास तक सभी राजस्व गांव.
शहर में शामिल होगा गांवों का 218.63 वर्ग किमी क्षेत्रफल
शहरी क्षेत्र के आसपास जिन 115 राजस्व गांवों को इसमें शामिल करने का फैसला लिया गया है, वहां का कुल क्षेत्रफल 47.08 वर्ग किमी है. वहीं शेष 218.63 वर्ग किमी क्षेत्र 101 गांवों का है. शहरी क्षेत्र के आसपास जिन राजस्व गांवों को इसमें शामिल किया गया है, उनमें मुशहरी (नगर निगम), मुशहरी ग्रामीण व कांटी नगर पंचायत के गांव हैं.
आधुिनक रूप से िवकसित होगा अपना शहर
मास्टर प्लान में बदलाव नहीं होता है, तो विस्तारीकरण के बाद शहर का दायरा 265.71 वर्ग किमी तक बढ़ जायेगा. यह मास्टर प्लान शहर व इसके आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को आधुनिक रूप से विकसित करने के उद्देश्य से बनाया गया है. इसके लिए मुजफ्फरपुर आयोजन क्षेत्र का सीमांकन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें