मुजफ्फरपुर : इस वर्ष 10वीं, 12वीं व स्नातक की परीक्षा देने के बाद अपने कॅरियर को दिशा देने के प्रयास में लगे जिले के मेधावी छात्रों के लिए अवसर का द्वार उनके पास पहुंच रहा है. ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए बुधवार व गुरुवार को दो दिवसीय एजुकेशन सह कॅरियर फेयर का शुभारंभ किया जा रहा है. प्रभात खबर की ओर से क्लब रोड स्थित द पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राें को अपने कॅरियर का विकल्प चुनने में मदद मिलेगी.
छात्र एजुकेशन से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां हासिल कर सकेंगे. इसमें देश के विभिन्न भागों से प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाएं शामिल हो रही हैं. करियर फेयर में छात्रों व अभिभावकों का प्रवेश व पंजीयन नि:शुल्क होगा. इतना ही नहीं, लकी ड्रा के माध्यम से छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
कॅरियर व एजुकेशन फेयर में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सुबह 10 से लकर शाम 8 बजे तक मौका मिलेगा. इस दौरान वे विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. खासकर इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन व वित्त आदि क्षेत्रों से जुड़े संस्थानों के बारे में एक ही छत के नीचे पूरी जानकारी दी जायेगी. प्रभात खबर की इस पहल का सीधा लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा. एक साथ सभी संस्थानों के मेले में आने से अभिभावकों को भी जानकारी लेने के लिए भटकना नहीं होगा.
कोर्स में मिलेगी नामांकन की सुविधा
कॅरियर फेयर में देश के चुनिंदा शिक्षण संस्स्थान शामिल हो रहे हैं. इसमें बी टेक, बीइ, बी फॉर्मा, बीसीए, बीबीए, बीएचएम, एमसीए, एमबीए व एमबीबीएस कोर्स संचालित करने वाली संस्थाएं हैं. फेयर में छात्राें को स्पॉट काउंसलिंग व नामांकन की सुविधा भी दी जाएगी.
इन इंस्टीट्यूट के लगेंगे स्टॉल
एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल, बज बज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बीफिट ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशन-देहरादून, आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट-दुर्गापुर, देलही इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब, आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्ग्वलियर, डॉ एमजीआर यूनिवर्सिटी चेन्नइ, प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी बंगलौर, कौटिल्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग जयपुर, इंडो एसियन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, सेंटर फॉर बायो इनफॉरमेटिक्स रांची, जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा, जेआइएस ग्रुप एजुकेशनल इनिशिएटिव्स, रेफल्स यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ एयरोनॉटिक्स दिल्ली, शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग देहरादून, मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्य ग्रेटर नोएडा, एनआइटीएम ग्वालियर, झारखंड राय यूनिवर्सिटी झारखंड.