डॉ शैलेश चौधरी ने कहा कि आम लोगों को सजग करना जरूरी है. डॉ परमानंद सिंह ने अपनी व्यथा सुनायी कि किस तरह गुटखा सेवन का परिणाम भुगत रहे हैं. कार्यक्रम में प्र्रो संत ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ विधुशेखर सिंह, प्रो घनश्याम ठाकुर, डॉ कुमारी कल्पना, डॉ मोहन लाल कर्ण, डॉ शशिरंजन प्रसाद सिंह, प्रो रामनवमी पांडेय, डॉ शिशिर कुमार ने भी विचार रखा. समापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रकाश कुमार के गीत से हुआ. इस कार्यक्रम में अंशु कुमारी, आशा ठाकुर, रागिनी कुमारी, निशा कुमारी, नीतू, पिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, छोटू कुमार, केशव पाठक, रीतेश ठाकुर, दीपक, मिथिलेश आदि छात्र-छात्राओं ने भी विचार रखा.
Advertisement
तंबाकू सेवन रोककर बनाएं स्वस्थ भारत
मुजफ्फरपुर : श्यामनंदन सहाय कॉलेज के परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइ की ओर से तंबाकू निषेध पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि युवा तंबाकू सेवन रोकर स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें. प्राचार्य डॉ सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षक व छात्र-छात्राओं का दायित्व है […]
मुजफ्फरपुर : श्यामनंदन सहाय कॉलेज के परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइ की ओर से तंबाकू निषेध पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि युवा तंबाकू सेवन रोकर स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें.
प्राचार्य डॉ सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षक व छात्र-छात्राओं का दायित्व है कि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें कि वे तंबाकू का सेवन बंद कर स्वस्थ भारत का निर्माण करें. डॉ प्रकाश कुमार ने तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी. डॉ नवल किशोर गौड़ ने कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसे रोकने की आवश्यकता है. डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तंबाकू सेवन न करने का संकल्प लेना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement