Advertisement
मेडिकल जांच रिपोर्ट जल्द उपलब्ध करायें, ओवरटेक को ले इंजीनियर को कांटी में मारी थी गोली
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय उच्च पथ पर देर रात आवागमन अब खतरे से खाली नहीं है. एनएच पर चहलकदमी कर रहे बेखौफ अपराधी कभी भी आपको निशाना बना सकते हैं. मेंहसी से अपना काम निबटा कर घर लौट रहें ऑयल कंपनी के सर्विस इंजीनियर पंकज कुमार के साथ ऐसा ही हुआ है. रविवार की देर रात […]
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय उच्च पथ पर देर रात आवागमन अब खतरे से खाली नहीं है. एनएच पर चहलकदमी कर रहे बेखौफ अपराधी कभी भी आपको निशाना बना सकते हैं. मेंहसी से अपना काम निबटा कर घर लौट रहें ऑयल कंपनी के सर्विस इंजीनियर पंकज कुमार के साथ ऐसा ही हुआ है.
रविवार की देर रात चकिया से लौटने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक करने पर उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया. घायल इंजीनियर पंकज के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस गोलीबारी करनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सदर थाना के श्रीरामपुर कॉलोनी निवासी ऑयल कंपनी के सर्विस इंजीनियर पंकज कुमार रविवार की देर रात करीब दस बजे मेंहसी के पेट्रोल पंप के मशीन को चेक करने के बाद वापस अपने घर लौट रहें थे. रास्ते में पानापुर के पास बाइक पर सवार दो युवक उन्हें मिला. बाइक सवार युवकों को देखकर वे अपनी बाइक को स्पीड कर उसकी बाइक से आगे निकल गये. बाइक सवार युवक भी अपनी गाड़ी को स्पीड करते हुए फिर उनसे आगे निकल गये. कांटी छिन्नमस्तिका मंदिर के पास बाइक सवार युवक उनके बाइक के बगल में आकर उन्हें एक बार फिर ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी तरह से दोनों के बीच आगे-पीछे होने का खेल चलता रहा.
कांटी ओवरब्रिज के पास अपराधी इनके बाइक के बगल में आया. कमर से पिस्तौल निकाल रुकने का इशारा किया और इन पर फायर कर दिया. गोली पंकज के दाहिने जांघ में लगा. वे अपनी बाइक को और तेज कर दिया. इसके बाद अपराधी कहीं उन्हें नजर नहीं आया. गोली लगने के बाद भी वे अपनी बाइक को और तेज कर दिया और दस किलोमीटर की दूरी तय कर अपने घर के पास के सदर थाना पर पहुंच अपनी बाइक रोक दी. थाने पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियाें ने उनके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी और घायल पंकज को इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया. सोमवार की दोपहर चिकित्सकों ने उनके जांघ का ऑपरेशन कर दिया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement