Advertisement
कब्जा करनेवालों ने मठ की जमीन पर बनायी झोपड़ियां
गायघाट: मठ की जमीन पर अवैध कब्जाधारियों प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने के कारण मनोबल और बढ़ गया. वे लोग अब तिरपाल व साड़ी की जगह स्थायी झोपड़ियां बनाने लगे हैं. कब्जा करने वालों में कई गुटों के लोग शामिल हैं. बेनीबाद व हनुमान नगर में स्थिति काफी संवदेनशील बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, अतिक्रमणकारियों […]
गायघाट: मठ की जमीन पर अवैध कब्जाधारियों प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने के कारण मनोबल और बढ़ गया. वे लोग अब तिरपाल व साड़ी की जगह स्थायी झोपड़ियां बनाने लगे हैं. कब्जा करने वालों में कई गुटों के लोग शामिल हैं. बेनीबाद व हनुमान नगर में स्थिति काफी संवदेनशील बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बेनीबाद ओपी अंतर्गत मठ की जमीन कब्जा मामले में हनुमाननगर रामजानकी सेवईत स्व जटहू ठाकुर के पुत्र विद्यापति ठाकुर ने बेनीबाद थाना में आवेदन दिया है. हालांकि, ओपी प्रभारी के चुनाव कार्य में रहने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. उन्होंने सीओ से भी आवेदन देकर जमीन को कब्जा से मुक्त करने की गुहार लगायी है. केवटसा रामजानकी मंदिर के सेवईत नागेश्वर सिंह व निजी जमीन मालिक मोहन सिंह द्वारा रविवार को बेनीबाद ओपी में केवटसा गांव की जमीन कब्जा करने की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद रविवार की रात में ही सीओ निशिकांत व ओपी अध्यक्ष खुरशीद आलम ने कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा से मुक्त कराया.
उधर, हनुमाननगर की जमीन पर कब्जाधारी आशियाना बनाकर परिवार के साथ रहने लगे हैं. रामजानकी के सेवईत के पुत्र ने अपने आवेदन में प्रकाश राम, लखिंद्र राम, मेघनाथ राम, नारायण राम, विनय राम, सिया प्रसाद राम, रंजीत राम, सहित दर्जनों लोगों पर मंदिर की जमीन जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है. मंदिर की जमीन कब्जा को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है.
रविवार को जो जमीन तिरपाल और साड़ी से कब्जा कर रखा था. उसे सोमवार को बांस और गुड़हन की झोपड़ी खड़ी कर दी है. कुल मिलाकर वहां की स्थिति तनावपूण्र् है. जो लोग जमीन पर कब्जा कर लिये हैं वे अब स्थायी रूप से यहां रहने की व्यवस्था में जुट गये हैं. झोपड़ियों में खाना व रहने की व्यवस्था भी अतिक्रमणकारियों ने कर लिया है. समय रहते ठोस प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति गंभीर हो सकती है. यहां पर तनाव का माहौल बन चुका है. कभी भी कुछ अनहोनी हो सकती है.
वही, बेनीबाद में दूसरे गुटों ने मंदिर की करीब ढाई एकड़ जमीन कब्जा कर लिया है. इसको लेकर मामला संवेदनशील बना हुआ है. प्रशासन के अनुसार चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार से इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी. मठ की जमीन को जबरन कब्जा करने के मामले में भाजपा नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद चारों ओर अराजकता का माहौल है. लोग कानून अपने हाथ में लेकर व्यवस्था को मजाक बना रहे हैं. पुलिस व प्रशासन की लापरवाही से कानून व्यवस्था लचर हो गयी है. जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब इस दिशा में कार्रवाई की जाये. ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो.
बीडीओ पंकज कुमार का कहना है कि यहां के पल-पल की जानकारी से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है. सोमवार को लोग चुनाव में लगे थे, मंगलवार को यहां उचित कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.
बेनीबाद ओपी प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि जमीन पर कब्जे की सूचना से सीनियर पदाधिकारियों को अवगत कराया ज रहा है. सोमवार को सारे लोग चुनाव में थे. मंगलवार को आगे की कार्रवाई करेंगे. जिन लोगों ने आवेदन दिया है, उस पर विचार कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement