उमंग फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मियों को खदेड़ा
Advertisement
फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को बकायेदार ने खदेड़ कर पीटा
उमंग फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मियों को खदेड़ा औराई : थाना क्षेत्र अंतर्गत सरहंचिया पंचायत के फत्तेपुर गांव में ट्रैक्टर के लिये दिये गये कर्ज की राशि चुकता नहीं करने पर ट्रैक्टर जब्त करने पहुंचे उमंग फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मियों पर शनिवार को कर्जाधारक के परिजनों ने हमला कर दिया. उन्हें कई किलोमीटर दूर […]
औराई : थाना क्षेत्र अंतर्गत सरहंचिया पंचायत के फत्तेपुर गांव में ट्रैक्टर के लिये दिये गये कर्ज की राशि चुकता नहीं करने पर ट्रैक्टर जब्त करने पहुंचे उमंग फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मियों पर शनिवार को कर्जाधारक के परिजनों ने हमला कर दिया.
उन्हें कई किलोमीटर दूर तक खदेड़ दिया. उनकी बाइक छीन ली. हालांकि दूसरे गांव के लोगों ने हमलावरों को खदेड़कर उनकी जान बचायी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खदेड़कर एक हमलावर को पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जाता है कि स्व सुखरण राय के नाम से फाइनेंस की गयी गाड़ी के बकाये का भुगतान नहीं होने पर कंपनी के कर्मी बागमती तटबंध के पटोरी गांव में लगे ट्रैक्टर को ले जाने का प्रयास कर रहे थे. यह देख किस्तधारी के समर्थकों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. उन्हें सात किलोमीटर दूर तक खदेड़ते रहे.
इस बीच उस गांव के मो साकिब, मो चमेली, सुरेंद्र चौधरी, प्रकाश चौधरी, मो लड्डू आदि ने देखा तो भागते कर्मियों से पूछताछ की. उनलोगों ने आरोपितों को खदेड़ दिया. सूचना पर तुरंत ही थानाध्यक्ष जंगो राम पहुंच गये. एक आरोपित धर्मेंद्र को पकड़ लिया. फाइनेंस कंपनी के जख्मी कर्मी लक्ष्मेश्वर सिंह व मणिभूषण कुमार को औराई पीएचसी भेजा.
लक्ष्मेश्वर ने बताया कि हमलावरों के कब्जे मे उनकी बाइक है. उनलोगों ने कुछ कागजात व साढ़े चार हजार नकद छीन लिये. थानाध्यक्ष जंगो राम ने बताया कि तीन बाइक बरामद कर ली गयी है. छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement