मुजफ्फरपुर: सीएम के आगमन से पूर्व शुक्रवार को सदर अस्पताल चकाचक हो गया. सफाई के साथ इमरजेंसी सहित वार्डों के बाहर दो सौ से अधिक गमले लगाये गये. अस्पताल परिसर रंग-बिरंगे फूलों से सजा था. इमरजेंसी की दीवारों पर सफेदी करने के लिए मजदूर सुबह से जुटे थे. इमरजेंसी व ओपीडी में डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट को भी दुरुस्त किया गया था. अस्पताल प्रबंधक शाहिद रजा व उपेंद्र दास सफाई व सौंदर्यीकरण की मॉनीटरिंग कर रहे थे. खुले नाले स्लैब से ढंक दिये गये थे.
मरीजों के बेड पर नयी चादर बिछी थी. वार्डों में भी सफाई का पूरा ख्याल रखा गया था. मेडिसीन, सर्जरी व महिला वार्ड में ड्यूटी पर तैनात एएनएम को निर्देश था कि गंदगी हो तो तुरंत साफ कराएं. सदर अस्पताल स्थित पैथोलॉजिकल लैब को भी दुरस्त किया गया. प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चलने वाल’ भोजन की एजेंसी को निर्देश दिया गया कि मरीजों के पथ्य में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.
सीएस डॉ ललिता सिंह, एसीएमओ डॉ एमपी सिंह व स्वास्थ्य प्रबंधक बीपी वर्मा सुबह से ही निरीक्षण कार्य में लगे थे. जहां भी चूक नजर आती, उसे तुरंत ठीक कराया जाता.