स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर उसका शव देखा और सदर थाना पुलिस व ब्रह्मपुरा पुलिस को सूचना दी. ब्रह्मपुरा पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी. इसी दौरान सुमित के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. परिजनों ने सुमित की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की बात कही.
Advertisement
छात्र की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, सड़क जाम
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा रोड स्थित ओवरब्रिज के पास 17 वर्षीय छात्र सुमित कुमार का शव बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला. बैरिया स्थित चाणक्यपुरी मुहल्ला का सुमित मंगलवार की शाम ब्रह्मपुरा चौक स्थित एक संस्थान में कोचिंग करने आया था. कोचिंग करने के बाद वह किसी आदमी से मिलने की […]
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा रोड स्थित ओवरब्रिज के पास 17 वर्षीय छात्र सुमित कुमार का शव बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला. बैरिया स्थित चाणक्यपुरी मुहल्ला का सुमित मंगलवार की शाम ब्रह्मपुरा चौक स्थित एक संस्थान में कोचिंग करने आया था. कोचिंग करने के बाद वह किसी आदमी से मिलने की बात कह घर नहीं लौटा था.
बैरिया गोलंबर पर शव रख किया बवाल : रेलवे ट्रैक से सुमित का शव उठाकर परिजन बैरिया गोलंबर ले आये. सुबह आठ बजे के करीब बैरिया गोलंबर पर शव रख परिजन और स्थानीय लोगों ने बवाल शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आधा दर्जन से अधिक ऑटो के शीशे तोड़ डाले. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने दोपहर दो बजे एक बार फिर टायर जलाकर बैरिया गोलंबर को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद नगर डीएसपी आशीष आनंद घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान ब्रह्मपुरा, अहियापुर और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. डीएसपी के काररवाीकेअ आश्वादनपर लोगों ने जाम हटाया.
नगर डीएसपी के आश्वासन के बाद टूटा जाम
हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों से नगर डीएसपी ने बातचीत की. लोगों का कहना था कि सुमित की मौत ट्रेन से कट कर नहीं हुई है. उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर रख उसे ट्रेन से कटने का रूप दिया गया है. नगर डीएसपी ने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी है, उसकी गिरफ्तारी की जायेगी. इसके बाद सुमित के पिता ने सदर थाना में हत्या का केस दर्ज कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement