मुजफ्फरपुर: 19 जनवरी से गैस उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 19 से गैस एजेंसियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है. तेल कंपनियों ने गैस एजेंसियों को मार्केट डिसिप्लिन गाइड लाइन (एमडीजी) 2013 पूर्ण रूप से लागू करने का निर्देश दिया है.
इसके विरोध में ऑल इंडिया एलपीजी डीलर्स फेडेरेशन (एआइएलडीएफ) व फेडेरेशन ऑफ एलपीसी डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ इंडिया (एफएलडीआइ) ने 19 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है, जिसमें पूरे देश के 12,600 एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हो रहे हैं. यह जानकारी बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (बीएलडीए) के महासचिव डॉ राम नरेश सिन्हा ने दी. उन्होंने
बताया कि कंपनी का यह नियम एमडीजी-2013 को पूर्ण रूप से लागू कराना नहीं है. बल्कि गैस डिस्ट्रीब्यूटर को जुर्माना ठोंकना है.
क्यों हो रहा विरोध : डॉ राम नरेश ने कहा कि इस नियम के तहत अगर गैस वेंडर बिना वर्दी पहने गैस डिलिवरी करते हैं तो तेल कंपनियां गैस एजेंसियों (एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स) को उनके कमीशन का एक चौथाई जुर्माना लगायेगी. अगर वेंडर बिना पासबुक पर नंबर चढ़ाए सिलिंडर डिलिवरी करता है तो भी जुर्माना लगेगा. ऐसे ही बहुत से जुर्माने का नियम तेल कंपनियां गैस एजेंसियों थोपना चाहती है. हमारी मांग है कि यह सब जुर्माने के नियम वापस लिये जाये.