Advertisement
वारदात: 50 हजार की चोरी, महिला की चेन छीनी
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने एक घंटा के अंदर तीन घटनाओं को अंजाम दिया. ये घटनाएं सहबाजपुर, जीरो माइल व बैरिया चौक पर हुईं. ये घटनाएं उस समय हुईं जब पुलिस कैश लूट के मामले में थाना क्षेत्र में ही कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी. घटना एक : […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने एक घंटा के अंदर तीन घटनाओं को अंजाम दिया. ये घटनाएं सहबाजपुर, जीरो माइल व बैरिया चौक पर हुईं. ये घटनाएं उस समय हुईं जब पुलिस कैश लूट के मामले में थाना क्षेत्र में ही कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी.
घटना एक : सहवाजपुर गांव निवासी अनिल सिंह के घर से दोपहर को 50 हजार की चोरी कर ली गयी. वे जीरो माइल स्थित संत प्रेम भिच्छू कॉलेज में बड़ाबाबू हैं. बीए का फॉर्म भरने के लिए उन्होंने 50 हजार रुपये रखे थे. उसी समय अभ्यार्थी के पिता फॉर्म भरने के लिए उनसे मिलने गये. उसी दौरान बेड पर रखे 50 हजार रुपये लेकर वह फरार हो गया. कुछ देर बाद जब रुपये चोरी की बात सामने आयी तो कुछ लोगों ने बाइक से पीछा कर आरोपित को पकड़ कर उससे रुपये ले लिया. इस बाबत अनिल सिंह ने थाने में शिकायत नहीं की है.
घटना दो : बैरिया चौक पर बाइक सवार दो युवक ने शिवहर के श्याम कुमार का मोबाइल झपट लिया गया. घटना मंगलवार दोपहर की है. जब वह बैरिया से घर जाने के लिए बस पकड़ने पैदल मोबाइल सेे बात करते हुए जा रहा था. उसी समय बाइक सवार दो युवक मोबाइल झपट कर फरार हो गया.
घटना तीन : चकमहमद गांव निवासी माधुरी देवी जीरो माइल चौक पर ऑटो में बैठी थी. अपराधियों ने उनके पर्स से मोबाइल व चेन उड़ा लिया. इस बात वह थाने में शिकायत करने पहुंचीं. तैनात पुलिस ने उसे अपने पति को लाने को कहा. इसके बाद वह अपने पति के साथ थाने पहुंच शिकायत दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement