30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन नंबर लाइन ब्लॉक होने से ट्रेनें हो चलीं लेट

मुजफ्फरपुर: एप्रॅन को बदलने को लेकर सोमवार से डेढ़ माह के लिए जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन को ब्लॉक करने से सबसे ज्यादा असर लंबी दूरी के ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. मुजफ्फरपुर जंकशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की जितनी गाड़ियां है. वह सभी गाड़ियां एक से दो घंटे विलंब से […]

मुजफ्फरपुर: एप्रॅन को बदलने को लेकर सोमवार से डेढ़ माह के लिए जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन को ब्लॉक करने से सबसे ज्यादा असर लंबी दूरी के ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. मुजफ्फरपुर जंकशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की जितनी गाड़ियां है. वह सभी गाड़ियां एक से दो घंटे विलंब से चल रही है.
कुछ सवारी गाड़ी के परिचालन पर भी इसका असर पड़ रहा है. प्लेटफॉर्म नंबर तीन से होकर जो गाड़ियां गुजरती थी. वे सभी गाड़ियां मंगलवार को प्लेटफॉर्म नंबर चार से होकर गुजरी. इसमें मौर्य एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट, बिहार संपर्कक्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, अवध असम एक्सप्रेस, जयनगर कोलकाता एक्सप्रेस, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस अप एवं डाउन की गाड़ियां शामिल है.
जुब्बा सहनी स्टेशन से खुली दो ट्रेनें. जंकशन के तीन नंबर लाइन के ब्लॉक होने से मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेनों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार को जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस तो चार नंबर प्लेटफॉर्म से समय पर खुल गयी, लेकिन मुजफ्फरपुर से भागलपुर जाने वाली इंटरसिटी (13419) जुब्बा सहनी स्टेशन से खुली. इसके साथ मुजफ्फरपुर समस्तीपर सवारी गाड़ी (52219) का भी जुब्बा सहनी स्टेशन से ही परिचालन हुआ. अब इन ट्रेनाें का जब तक तीन नंबर लाइन ब्लॉक रहेगा. तब तक जुब्बा सहनी स्टेशन से ही परिचालन होगा. वहीं मुजफ्फरपुर से सियालदह जाने वाली एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन बरौनी से खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें