Advertisement
सदर की सांध्यकालीन ओपीडी पर ग्रहण
मुजफ्फरपुर: सरकारी अस्पतालों में अब इमरजेंसी सेवा के अलावा चौबीस घंटे इलाज की व्यवस्था पर ग्रहण लग गया है. बिहार मानवाधिकार आयोग की पहल पर विभाग के निदेशक प्रमुख ने एक महीने पहले ही सीएस को सुबह व संध्याकालीन ओपीडी सेवा शुरू करने का निर्देश दिया था. लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी जिला […]
मुजफ्फरपुर: सरकारी अस्पतालों में अब इमरजेंसी सेवा के अलावा चौबीस घंटे इलाज की व्यवस्था पर ग्रहण लग गया है. बिहार मानवाधिकार आयोग की पहल पर विभाग के निदेशक प्रमुख ने एक महीने पहले ही सीएस को सुबह व संध्याकालीन ओपीडी सेवा शुरू करने का निर्देश दिया था. लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी जिला अस्पताल सहित अनुमंडल, रेफरल, पीएचसी व एपीएचसी में सांध्यकालीन ओपीडी शुरू नहीं हो सका है.
डॉक्टर मिलने के बाद भी उदासीन. सदर अस्पताल में चार डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद भी अस्पताल प्रशासन उदासीन बना हुआ है. मरीजों को बेहतर इलाज के लिए विभाग की ओर से प्रबंध नहीं किया जा रहा है.
बुजुर्गों के लिए अलग ओपीडी पिछले एक वर्ष से बंद है. इनके लिए वार्ड भी बना है तो उसमें मरीजों की भरती नहीं की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement