मुजफ्फरपुर : एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के लगातार काम करने के दावों के बीच सोमवार को शहर के कई 33 केवीए और 11 केवीए फीडर से बिजली काफी देर के लिए नहीं मिलेगी. एस्सेल का दावा है कि एमआइटी 33 केवीए फीडर में मीटर इस्टॉलेशन का काम होगा.
इस कारण एमआइटी 33 केवीए फीडर से बिजली नहीं मिलेगी. इस फीडर को सुबह 8 से 12 बजे तक बंद रखा जायेगा. वहीं, तकनीकी कारणों से 33 केवीए सिकंदरपुर फीडर भी सुबह में 8 से 12 बजे तक शट डाउन रहेगा. इसके साथ ही 33 केवीए चंदवारा फीडर दिन में 8 से 8.30 और 11.30 से 12 बजे तक बंद रखा जायेगा. वहीं, 11 केवीए टाउन वन फीडर से दिन में 10 से 1 बजे, टाउन टू 10 से 2 बजे तक तक बंद रहेगा. करीब दो लाख लोगों को परेशानी हुई.