Advertisement
बारिश से राहत भी, आफत भी
मुजफ्फरपुर : नगर निगम नाला उड़ाही का लाख दावा करे लेकिन शनिवार की सुबह करीब डेढ़ घंटे की बारिश ने नाला उड़ाही की पोल खोल दी. इस बारिश के कारण पूरा शहर झील में तब्दील हो गया. गली मोहल्ले की बात तो छोड़ दे, शहर के सभी प्रमुख बाजार से लेकर समाहरणालय परिसर में जल […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम नाला उड़ाही का लाख दावा करे लेकिन शनिवार की सुबह करीब डेढ़ घंटे की बारिश ने नाला उड़ाही की पोल खोल दी. इस बारिश के कारण पूरा शहर झील में तब्दील हो गया.
गली मोहल्ले की बात तो छोड़ दे, शहर के सभी प्रमुख बाजार से लेकर समाहरणालय परिसर में जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी. हाल यह था कल्याणी, मोतीझील, जवाहरलाल रोड में दर्जनों स्कूटर व बाइक बंद हो गये. मोतीझील में लोग पुल के ऊपर जाकर अपने गाड़ी को झुकाकर पानी निकाल रहे थे. वहीं इस्लमापुर में कई लोग नाला पर स्लैब नहीं होने के कारण गड्ढ़े में गिर पड़ रहे थे. लोग नाले के स्लैब पर चढ़कर आगे बढ़ रहे थे और जैसे ही पानी में पैर रखते वह कमर तक नाले के अंदर चले जाते थे. वहीं चारों ओर चल रहे नाला निर्माण व नाला उड़ाही को लेकर सड़कों पर पूरा कीचड़ फैला था. इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सुपर शकर से शुरू हुई उड़ाही सुपर शकर मशीन से कटही पुल रेलवे ट्रैक के पास नाला उड़ाही का काम शनिवार की सुबह शुरू हुआ. उड़ाही के दौरान नाला के दोनों ओर बांध बना दिया गया, लेकिन अचानक हुई बारिश से काम रोकना पड़ा. वहीं कमिश्नरी गेट के सामने बने नाले में ज्वाइंट नहीं मिलने के कारण समाहरणालय कैंपस का पानी नहीं निकल रहा था.
बारिश के खत्म हाेते ही निगम के सफाई कर्मियों की सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा व बहलखाना प्रभारी के नेतृत्व में कमिश्नरी गेट के पास पहुंची. वहां नाला के ज्वाइंट पर जमे मलबे को जेसीबी से हटाया गया. वहीं सफाई कर्मी नाले के अंदर घुसकर अंदर जमे कचड़े को निकाला तो पानी निकलना शुरू हुआ. वहीं इसके बाद सफाई कर्मियों टीम ने ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा रोड, अघोरिया बाजार, कटहीपुल पर ब्लॉक प्वाइंट को क्लीयर करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement