मुजफ्फरपुर : जिले को फूल लोड बिजली का आवंटन होने के बाद भी लोगों को किल्लत झेलना पड़ रहा है. इससे गरमी में लोग बिजली-पानी को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं. शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ से दोपहर के साढ़े बारह बजे तक एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े 33 केवीए का चंदवारा फीडर बंद रहा.
चंदवारा फीडर को मीटर टेस्टिंग के कारण बंद किया गया था. वहीं शाम करीब पांच बजे अचानक भिखनपुरा रामदयालु से जुड़े कांटी फीडर ब्रेक डाउन कर गया. बताया जाता है कि खबड़ा के समीप हवा के कारण हाइटेंशन तार आपस में टकरा गया. इससे ग्रिड से दोनों सर्किट का फ्यूज उड़ गया. एस्सेल कर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग कर फॉल्ट को ठीक करने के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे कांटी को चालू किया जा सका. इसके अलावा माड़ीपुर, नया टोला समेत शहर के कई अन्य फीडर से भी आपूर्ति बाधित रही.
एमआइटी, माड़ीपुर समेत कई फीडर आज भी रहेंगे बंद
हाइटेंशन तार के मेंटेनेंस के कारण शनिवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक के कई फीडर बंद रहेंगे. एस्सेल कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि भिखनपुर एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े 33 केवीए सीआरपीएफ फीडर व बंगरा फीडर सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. इसके अलावा 33 केवीए माड़ीपुर फीडर सुबह सात से आठ बजे, कटरा फीडर दोपहर दो से शाम चार बजे एवं 11 केवीए एमआइटी ग्रामीण फीडर सुबह दस से शाम के पांच बजे तक बंद रहेगा. इस कारण इन सभी फीडर से जुड़े लाखों की आबादी को शनिवार को बिजली-पानी को लेकर परेशानी झेलना पड़ सकता है.
कांटी फीडर भी पांच घंटे ब्रेक डाउन
सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक बंद रहा चंदवारा फीडर
कांटी फीडर शाम पांच से रात के साढ़े नौ बजे तक रहा ब्रेक डाउन
माड़ीपुर, नया टोला व खबड़ा फीडर से भी आपूर्ति रही प्रभावित
मुजफ्फरपुर