22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन संदिग्ध से पुलिस कर रही पूछताछ

एसबीआइ लूट कांड. अपराधियों का सुराग लगाने में सफल पुलिस, जल्द ही पूरे मामले का करेगी खुलासा हथियार के साथ हिरासत में लिये गये अपराधी से पूछताछ में पुलिस को हाथ लगे अहम सुराग लूट में शामिल अपराधी व राशि के बरामदगी के लिए एसआईटी टीम लगातार कर रही छापेमारी मुजफ्फरपुर : दो दिन पूर्व […]

एसबीआइ लूट कांड. अपराधियों का सुराग लगाने में सफल पुलिस, जल्द ही पूरे मामले का करेगी खुलासा

हथियार के साथ हिरासत में लिये गये अपराधी से पूछताछ में पुलिस को हाथ लगे अहम सुराग
लूट में शामिल अपराधी व राशि के बरामदगी के लिए एसआईटी टीम लगातार कर रही छापेमारी
मुजफ्फरपुर : दो दिन पूर्व गोबरसही स्थित एसबीआई एडीबी शाखा से 22.25 लाख लूट के मामले में पुलिस ने अमरेश ठाकुर के सहयोगी सहित आधे दर्जन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों के पास से चार पिस्तौल भारी मात्रा में गोली, रुपये व हार्ड डिस्क भी बरामद होने की बात बतायी जाती है. हालांकि पुलिस इस तथ्य की पुष्टि नहीं कर रही है. एसएसपी विवेक कुमार ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की बात बतायी है. साथ ही उन्होंने लूट कांड में शामिल अपराधी गैंग के चिन्हित कर लेने का दावा भी किया है.
एसबीआई एडीबी शाखा में हुए लूटकांड में शामिल गैंग को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का शीघ्र ही खुलासा कर देने का दावा किया है. बैंक लूट कांड के बाद एसएसपी विवेक कुमार ने सिटी एसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में इस मामले के उद‍्भेदन के लिए विशेष पुलिस टीम बनायी थी. एसआईटी टीम को भी उद‍्भेदन का जिम्मा दिया गया था. घटनास्थल पर अपराधियों ने पुलिस के लिए कोई सबूत नहीं छोड़ा था. यहां तक की उनके अंगुलियों के निशान भी पुलिस को नहीं मिल पाये थे. इन परिस्तिथियों में लूट कांड का उद‍्भेदन पुलिस टीम के लिए काफी मुश्किल था. लेकिन घटना के सिर्फ दो दिनों के अंदर ही पुलिस ने इसमें शामिल अपराधी गैंग को चिन्हित कर लिया है.
अमरेश ठाकुर गिरोह पर है पुलिस की निगाह
हिरासत में लिये गये कुछ लोगों का संबंध अमरेश ठाकुर से होने की बात पुलिस के सामने आयी है. पीयर थाना निवासी अमरेश शातिर अपराधी है. उसके गिरोह ने पूर्व में भी कई बैंक लूट कांड को अंजाम दिया था. अमरेश ठाकुर को फिलहाल पुलिस एक हत्या और गोलीबारी के मामले में सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
एसआइटी टीम उसके गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है. अमरेश ने 11 फरवरी को जारंगी गांव में विजय चौधरी के घर पर धावा बोलकर उनकी हत्या कर दी थी. वहां वह उनकी भतीजी का अपहरण करने के इरादे से गया था. इस मामले में पुलिस उसकी
सरगर्मी से तलाश कर ही रही थी कि फिर 13 अप्रैल को वहां पहुंच कर अत्याधुनिक हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी. इस बैंक लूट कांड में उसके सहयोगी के हिरासत में आने के बाद पुलिस की उसपर भी निगाह है.
गैंग काे पुलिस ने किया चिह्नित
अपराधियों की निशानदेही पर हो रही छापेमारी
हिरासत में लिये गये आधे दर्जन लोगों को शहर के अलग-अलग थानों के हाजत में रखकर उनसे पूछताछ की जा रही है. एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद सहित कई थानों के थानाध्यक्ष लगातार इनसे पूछताछ कर रहें हैं और इनकी निशानदेही पर छापेमारी भी कर रहें है. बताया जाता है कि हिरासत में लिये गये लोगों ने इस बैंक लूट ही नहीं चेन छिनतई के कई मामलों का भी खुलासा कर दिया है. इनके द्वारा खुलासा करने के बाद एसआइटी टीम लूट की राशि की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है
पिस्तौल के साथ छह अपराधी हिरासत में
एसआइटी टीम ने इस मामले में आधे दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. बैंक लूट कांड के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही विशेष टीम व एसआईटी टीम ने रामदयालु के भीखनपुरा गांव स्थित एक लॉज से शातिर अमरेश ठाकुर गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लिया है. पुलिस द्वारा यहां से चार पिस्तौल व भाड़ी मात्रा में गोली बरामद करने की बात भी बतायी जा रही है. हिरासत में लिये गये लोगों के निशानदेही पर लूट की कुछ राशि व हार्ड डिस्क भी बरामद होने की बात चर्चा में है. एसआइटी टीम ने शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे बैरिया के आयाची ग्राम मुहल्ले से मेजरगंज के एक युवक व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस द्वारा यहां से दो महिलाओं को भी पूछताछ के लिए थाने लाने की चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें