मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी जदयू कार्यालय के समीप सोमवार की सुबह साइकिल चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मौके पर ही उसकी जम कर धुनाई की गयी. मारपीट से साइकिल चोर बेहोश हो गया. सूचना मिलने के बाद ब्रह्नापुरा पुलिस ने उसे अधमरे हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उसकी हालत नाजुक बतायी जाती है. देर शाम तक बेहोश रहने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी थी.
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जदयू कार्यालय के पास साइकिल चोरी करते 28-30 साल के युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
साइकिल चोरी करने की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग मौके पर एकत्रित हो गये. लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. लात-मुक्कों से मार कर उसे अधमरा कर दिया. काफी पूछने के बाद वह अपना पता बालूघाट बता पा रहा था, लेकिन नाम बताने के क्रम में बेहोश हो गया. सूचना मिलने पर दारोगा सुजीत कुमार ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया.