25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल वोटर लिस्ट में त्रुटि

मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए प्रकाशित फाइनल मतदाता सूची में भारी त्रुटि है. सबसे अधिक त्रुटि मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी जिले में सामने आयी है. यहां मतदाताओं का नाम सूची में कई जगह अंकित है. बूथ व संस्थान के नाम में भी हेराफेरी है. सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के शिक्षक […]

मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए प्रकाशित फाइनल मतदाता सूची में भारी त्रुटि है. सबसे अधिक त्रुटि मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी जिले में सामने आयी है.

यहां मतदाताओं का नाम सूची में कई जगह अंकित है. बूथ व संस्थान के नाम में भी हेराफेरी है. सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के शिक्षक मतदाता सूची में सबसे ज्यादा गड़बड़ी मिली है. इस बार तो कई ऐसे संस्थान व कॉलेज के शिक्षकों का नाम सूची में शामिल किया गया है, जिसका नाम राज्य निर्वाचन आयोग की जारी सूची में शामिल नहीं है. इससे कई सवाल उठने लगे हैं.

गौरतलब है कि फाइनल मतदाता सूची प्रकाशन से पूर्व प्रारंभिक मतदाता सूची में गड़बड़ियां उजागर हुई थी. इसके बाद विधान पार्षद डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह ने सुधार के लिए बिंदुवार आपत्ति दर्ज करायी थी.

आयुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डॉ केपी रामय्या ने मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली डीएम को पत्र लिख मतदाता सूची में गड़बड़ी व खामियां दूर करने का निर्देश दिया था. बावजूद फाइनल सूची के प्रकाशन से पूर्व इसमें सुधार नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें