संघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री शशि भूषण प्रसाद सिंह ने बताया है कि विवि के कर्मचारियों का एसीपी व एमएसीपी का लाभ देते हुए वेतन निर्धारण कर वेतन सत्यापन हेतु वेतन सत्यापन कोषांग में भेजा जा रहा है.
तथा ग्रुप इंश्योरेंस की कांटी गई राशि विवि कर्मचारियों के खाते में भेज दिया गया है. जबकि कॉलेज के कर्मचारियों को इसका लाभ देने के लिए विवि प्रशासन की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बताया कि हड़ताल की अवधि के भुगतान हेतु कई दिनों पहले ही आदेश दिया गया था, लेकिन अब तक काॅलेजों के कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया गया.