मुजफ्फरपुर : बज्जिका विकास मंच की ओर से शनिवार को थियोसॉफिकल लॉज में बज्जिका लोक का लोकार्पण किया गया. लोकार्पडॉ रामप्रवेश सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि बज्जिका भाषा काफी समृद्ध भाषा है.
इस भाषा में काफी रचनाएं हो रही है. अध्यक्ष चितरंजन सिन्हा कनक ने कहा कि बज्जिका उन्नत भाषा है, लेकिन इसमें एकरूपता की कमी है. संयोजक डॉ शारदाचरण ने कहा कि सरकार इस भाषा को भी अष्टम अनुसूची में शामिल करे. इस मौके पर कई वक्ताओं ने भी अपनी राय रखी.