उनके पति ने थानाध्यक्ष सहित अन्य 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए नगर थाना में आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने कोर्ट हाजत के हवलदार वाहु रजक के फर्द बयान पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली. ललिता ने मामले में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी, आइजी, डीआइजी, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व मानवाधिकार आयोग को पत्र
Advertisement
सूरज हत्याकांड. पूर्व नगर थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई!
मुजफ्फरपुर: कोर्ट हाजत में विचाराधीन कैदी सूरज की हत्या के मामले में तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पर शिकंजा कस सकता है. उन पर सूरज की हत्या की साजिश रचने व अपराधियों को मदद करने का आरोप है. यह आरोप सूरज की मां ललिता देवी ने लगाया है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने नगर […]
मुजफ्फरपुर: कोर्ट हाजत में विचाराधीन कैदी सूरज की हत्या के मामले में तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पर शिकंजा कस सकता है. उन पर सूरज की हत्या की साजिश रचने व अपराधियों को मदद करने का आरोप है. यह आरोप सूरज की मां ललिता देवी ने लगाया है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने नगर डीएसपी आशीष आनंद को मामले में नियमानुकूल कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा है.
प्रिंस हत्याकांड के आरोपित सूरज की गत 11 अप्रैल को उस समय हत्या कर दी गयी थी, जब उसे सुनवाई के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था. ललिता का आरोप है कि सूरज की हत्या के ठीक पहले नगर थानाध्यक्ष अन्य आरोपितों आशिक, खुर्शीद, शदाब, खुर्शीद के दोनों दामाद राजा व अरशद के साथ खड़े होकर गपशप कर रहे थे.
वहीं आरिफ कोर्ट हाजत के सामने के भवन के दूसरे मंजिल पर खड़ा था. जब सूरज को कोर्ट हाजत से बाहर निकाला गया तो आरिफ ने छत पर से थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व अन्य लोगों को इशारा किया, जिन्होंने यह सूचना अन्य अपराधियों को पास की. ललिता का दावा है कि मरने से पूर्व सूरज ने थानाध्यक्ष की ओर इशारा करते हुए बताया था कि उसे मरवाने में उनका हाथ है.
भेज कर मामले में न्याय की गुहार लगायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement