मुजफ्फरपुर. बाइक चोर गुरुवार को पुलिस वाले की बाइक लेकर चलते बने. यह वाक्या ब्रह्मपुरा थाना के दो सौ मीटर दूरी पर स्थित एसबीआइ बैंक के सामने का है. अहियापुर थाना के दारोगा अशोक दास बैंक में अपने किसी निजी काम से हीरो होंडा बाइक से आये हुए थे. उन्होंने अपनी बाइक बैंक के सामने खड़ी की और बैंक के अंदर चले गये.
कुछ देर बाद जब वह बैंक के बाहर निकले तो बाइक नहीं देख आगबबूला हो गये. दारोगा अशोक दास ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला और बाइक चोरी करने के आरोप में बीबीगंज आनंदपुरी मुहल्ला से संतोष कुमार नामक युवक को हथकड़ी लगा थाने ले आये. थाने में जब युवक के परिजन पहुंचे तो उन्हें बाइक चोरी करते संतोष की सीसीटीवी फुटेज दिखाया.
लेकिन दो घंटे तक बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद जब उसमें संतोष अपनी बाइक लेकर जाते दिखे तो दारोगा साहब गलती मान युवक की हथकड़ी खोल उसे छोड़ दिया. हालांकि बाइक चोरी की प्राथमिकी अशोक दास ने ब्रह्मपुरा थाने में दर्ज नहीं करायी. लेकिन दारोगा की दादागिरी दिखा युवक को दो-चार थप्पर जरूर जड़ दिया.